Jamsedpur : एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 9 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट
Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर में कई कंपनियों की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से कंपनी मकीनो, हाई टेक रोबोटिक्स एवं ऑरेंजवुड शामिल हैं. सभी कंपनियों की ओर से सर्वप्रथम लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा गया. फाइनल सिलेक्शन […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर में कई कंपनियों की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से कंपनी मकीनो, हाई टेक रोबोटिक्स एवं ऑरेंजवुड शामिल हैं. सभी कंपनियों की ओर से सर्वप्रथम लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा गया. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. उक्त राउंड में चयनित छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन व अपनी योग्यता साबित करते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विवि ने 165 शोधार्थियों का थीसिस शोध गंगा में अपलोड
संस्थान की ओर से बताया गया है कि मकीनो कंपनी की ओर से डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स फाइनल ईयर के छात्र आयुष कुमार, कृष कुमार एवं दीपक कुमार सिंह को 3.60 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर लॉक किया गया. वहीं डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के तीन छात्रों को कंपनी हाई टेक रोबोटिस द्वारा 3.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर लॉक किया गया, जिसमें राहुल गुप्ता, आस्था कुमारी एवं केशव विश्वकर्मा शामिल हैं. बेंगलुरु स्थित ऑरेंजवुड कंपनी में अनीश कुमार सिन्हा, क्षितिज राय को तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर लॉक किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : क्रॉस कंपनी से परिजन मांग रहे 25 लाख रुपए मुआवजा
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान की प्लेसमेंट पदाधिकारी मिथिला महतो एवं नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनको उपलब्धि व इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही संस्था के प्रशिक्षक रमेश राय, पंकज गुप्ता, दीपक सरकार, अजीत कुमार समेत उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी चयनित छात्र-छात्राओं को को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची में जवान की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रपति व राज्यपाल करें कार्रवाई : परिषद
What's Your Reaction?