Jamshedpur : ओडब्ल्यूएम लॉजिस्टिक के खिलाफ चालकों ने किया प्रदर्शन
डीएलसी से वेतन, बोनस समेत अन्य मांगों की शिकायत Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील की ठेका कंपनी ओडब्ल्यूएम लॉजिस्टिक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ शनिवार को चालकों ने डीएलसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन. उसके बाद जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महासचिव के नेतृत्व में डीएलसी को एक मांग पत्र सौंपा. चालकों का कहना है कि […] The post Jamshedpur : ओडब्ल्यूएम लॉजिस्टिक के खिलाफ चालकों ने किया प्रदर्शन appeared first on lagatar.in.
- डीएलसी से वेतन, बोनस समेत अन्य मांगों की शिकायत
Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील की ठेका कंपनी ओडब्ल्यूएम लॉजिस्टिक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ शनिवार को चालकों ने डीएलसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन. उसके बाद जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महासचिव के नेतृत्व में डीएलसी को एक मांग पत्र सौंपा. चालकों का कहना है कि कंपनी तय समय तक काम लेती है. लेकिन उचित वेतन, बोनस एवं अन्य सुविधाएं नहीं देती है. यहां तक की कंपनी ने कई कामगारों कोबगैर फाइनल सेटलमेंट दिए काम से हटा दिया है. इस मामले में जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महासचिव सह इंटक नेता राजीव पांडेय ने कहा कि अगर कंपनी कामगारों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में कंपनी के खिलाफ चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने श्रम विभाग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मानसिक व शारीरिक विकास में बाधक है कुपोषण – डॉ. सोरेन
The post Jamshedpur : ओडब्ल्यूएम लॉजिस्टिक के खिलाफ चालकों ने किया प्रदर्शन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?