Jamshedpur : कपाली में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई की कर दी हत्या
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में एक ओर जहां लोग बकरीद का जश्न मनाने में जुटे थे वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. मामला कपाली ओपी क्षेत्र के मिल्लत नगर का है. जहां 42 वर्षीय अमजद अली की उसके बड़े […] The post Jamshedpur : कपाली में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई की कर दी हत्या appeared first on Lagatar.
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में एक ओर जहां लोग बकरीद का जश्न मनाने में जुटे थे वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. मामला कपाली ओपी क्षेत्र के मिल्लत नगर का है. जहां 42 वर्षीय अमजद अली की उसके बड़े भाई अहमद अली ने रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी. अहमद ने सिर पर कई वार किए जिससे अमजद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर चारो ओर खून पसरा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद अहमद मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हमलावर के घर पर मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का भी प्रयास किया पर भीड़ और उग्र होती चली गई. मौके पर एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी और कपाली ओपी प्रभारी सोनु भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करवाने का प्रयास किया. लोगों की मांग थी कि हत्या के आरोपी भाई. कांग्रेस नेत्री रोकैया खातून और नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम की गिरफ्तारी की जाए और कपाली ओपी प्रभारी को भी हटाया जाए. देर शाम तक गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड में पदस्थापित कई अधिकारी दिनभर रहते हैं गायब
कटहल तोड़ने को लेकर बढ़ा विवाद
दरअसल, दोनों भाईयों के बीच काफी लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर पूर्व में भी अहमद ने अपने पिता की भी पिटाई की थी जिस मामले में वह जेल भी गया था. जेल से आने के बाद दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा था. बताया जाता है कि जमीन विवाद में कांग्रेस नेत्री रोकैया खातून और नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम ने भी अहमद की मदद की. मंगलवार सुबह अमजद घर के पेड़ पर लगे कटहल को तोड़कर ले जा रहा था. इसी बात को लेकर अहमद ने पीछे से रॉड से हमला कर अमजद की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक ऑटो चलाता था जबकि हमलावर पुट्टी करने का काम करता था. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सब्जी की खेती करने वाले किसानों को मानसून का इंतजार
पूर्व में एसपी से की थी शिकायत
परिजनों ने बताया कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर अहमद ने अपनी पिता पर जानलेवा हमला किया था. इसको लेकर अहमद को जेल भी भेजा गया था. वहीं एक माह पूर्व अमदज ने सरायकेला खरसावां एसपी को भी एक ज्ञापन सौंपकर अपने जान को खतरा बताया था पर पुलिस ने इसकी जांच नहीं की. जिसके बाद मंगलवार को अहमद की हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो आज अमजद की हत्या नहीं होती.
The post Jamshedpur : कपाली में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई की कर दी हत्या appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?