Jamshedpur : चांडिल डैम से सीधे शहर में पेयजलापूर्ति को उच्चस्तरीय बैठक 2 को
Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर एवं आसपास के इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सीधे चांडिल डैम से करने के संबंध में आगामी दो जुलाई को मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव और नगर विकास विभाग के सचिव भी शामिल रहेंगे. यह निर्णय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर एवं आसपास के इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सीधे चांडिल डैम से करने के संबंध में आगामी दो जुलाई को मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव और नगर विकास विभाग के सचिव भी शामिल रहेंगे. यह निर्णय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से वार्ता के उपरांत लिया गया. विधायक सरयू राय ने बताया है कि जमशेदपुर एवं मानगो समेत समीपवर्ती इलाकों में पेयजल की आपूर्ति फिलहाल स्वर्णरेखा नदी से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहा वृद्ध घायल
पानी साफ करने में खर्च होते हैं अधिक पैसे
स्वर्णरेखा नदी में पानी चांडिल डैम से ही आता है. नदी में भीषण जल प्रदूषण होने के कारण पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ करने पर काफी अधिक खर्च हो रहा है. इसके बाद भी पेयजल का स्वच्छता स्तर मानकों के अनुरूप नहीं होता है. मोहरदा पेयजल आपूर्ति से अक्सर अस्वच्छ जलापूर्ति की शिकायत मिलती रहती है. श्री राय ने मुख्य सचिव को बताया कि चांडिल डैम से जमशेदपुर में पेयजल आपूर्ति दो स्थानों से की जा सकती है. इसमें पहला, चांडिल डैम से घाटशिला की तरफ जानेवाली बायीं नहर और दूसरा डोबो डैम है, जिसे सतनाला डैम भी कहा जाता है.
What's Your Reaction?