Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 1322 अधिवक्ताओं ने डाला वोट
देर रात शुरू हुई मतगणना, रविवार को घोषित होगा परिणाम Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक (2024-26) चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में कुल 1520 मतदाताओं में 1322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक […] The post Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 1322 अधिवक्ताओं ने डाला वोट appeared first on lagatar.in.
- देर रात शुरू हुई मतगणना, रविवार को घोषित होगा परिणाम
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक (2024-26) चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में कुल 1520 मतदाताओं में 1322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में चुनाव पदाधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं ने भरपुर सहयोग किया. अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए चार रंगों के मतपत्र का इस्तेमाल किया गया. जिनमें सफेद, गुलाबी, पिला और हरा रंग का मतपत्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दिवंगत पीडीएस डीलर के आश्रित को एसोसिएशन ने सौंपी सहायता राशि
कुल 20 मतपेटियों में 66 प्रत्याशियों का भाग्य बंद हो गया. शाम 7 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के उम्मीदवारों की पर्ची की गिनती की गई. उसके बाद पदाधिकारियों के मतपत्र गिने जाएंगे. चुनाव प्रवक्ता अधिवक्ता रंजनधारी सिंह ने बताया कि देर तक अथवा रविवार की सुबह परिणाम घोषित होंगे. ज्ञात हो कि 16 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का एक-एक पद, संयुक्त सचिव के दो पद, सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद और नौ कार्यकारणी सदस्य शामिल हैं.
The post Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 1322 अधिवक्ताओं ने डाला वोट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?