Jamshedpur : जेएचआरसी व रोटी बैंक ने शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
Jamshedpur (Anand Mishra) : जेएचआरसी (झारखंड मानवाधिकार संगठन) एवं रोटी बैंक ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान दोनों संगठनों के लोगों ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. यह अभियान टेल्को, बिरसानगर, बागुननगर, सिदगोड़ा, एग्रीको, लक्ष्मी नगर, जेम्को एवं […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : जेएचआरसी (झारखंड मानवाधिकार संगठन) एवं रोटी बैंक ने बुधवार को संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान दोनों संगठनों के लोगों ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. यह अभियान टेल्को, बिरसानगर, बागुननगर, सिदगोड़ा, एग्रीको, लक्ष्मी नगर, जेम्को एवं आस पास के क्षेत्रों में चलाया गया. बता दें कि इन दोनों संगठनों की ओर से अचार संहिता लागू होने के बाद से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में लोगों को बताया जा रहा है कि अपने जनप्रतिनिधि से न सिर्फ संवाद करें, बल्कि उनसे सवाल भी करें और हिसाब भी मांगे, यह हमारा कानूनी अधिकार है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर जिला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमें फीता काटने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत नहीं है, बल्कि जमीन जनता के हितो की रक्षा, विकास से जुड़े मुद्दे पर काम एवं संघर्ष करने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है. अतः सोच-समझ कर मतदान करें, क्योकि हर एक वोट देश के नव निर्माण के लिए है. अभियान में मनोज मिश्रा, किशोर वर्मा, गुरमुख सिंह, रेणु सिंह, सलावत महतो, डीएन शर्मा, ऋषि गुप्ता, जग्गन्नाथ महंथी, अभिजीत चंदा, अनीमा दास, देवाशीष दास, निभा शुक्ला, निखिल झा समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरुवार की शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, शनिवार तक ड्राई डे, दोनों डिस्पैच सेंटर तैयार
What's Your Reaction?