Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने चलाया ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जागरूकता अभियान
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सेदार बनने एवं एक सुलभ नेतृत्वकर्ता के चुनाव के लिए लौहनगरी की जनता के बीच अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदान जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के के लिए पूर्व सैनिकों की एक टोली गठित की गई है, जो […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सेदार बनने एवं एक सुलभ नेतृत्वकर्ता के चुनाव के लिए लौहनगरी की जनता के बीच अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदान जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान के के लिए पूर्व सैनिकों की एक टोली गठित की गई है, जो शहर के विभिन्न मंडलों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से 25 मई को घरों से निकलकर वोट देने का आह्वान कर रही है. एक सप्ताह से चल रहे अभियान के तहत गोविंदपुर, बारीडीह, सिदगोड़ा, एग्रिको, बागबेड़ा, टेल्को एवं कदमा के पार्कों, दुकानों और चौराहों पर पैंपलेट्स बांट कर सभी से मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब, आलमगीर आलम के मामले में सीएम चुप क्यों, बर्खास्त करें : अरुण उरांव
बुधवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में मौजूद मॉर्निंग वॉकर्स और बुजुर्गों से भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मतदान में भागीदारी निभाने की अपील की. इस अभियान का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया. अभियान में वरुण कुमार, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, अवधेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, पवन कुमार समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : झरिया में बोले शिवराज, इंडिया गठबंधन के नेताओं के पास करोड़ों रुपये मिल रहे हैं, नेता लूट रहे हैं,मंत्री लूट रहे हैं…
What's Your Reaction?