धनबाद : निरसा में चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी की मौत
Nirsa : निरसा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56 वर्ष) की मंगलवार को निरसा पॉलिटेक्निक में बनाए गए EVM डिस्पैच सेंटर में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मतदान कर्मी कार्तिक घोष डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह […] The post धनबाद : निरसा में चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी की मौत appeared first on lagatar.in.
Nirsa : निरसा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56 वर्ष) की मंगलवार को निरसा पॉलिटेक्निक में बनाए गए EVM डिस्पैच सेंटर में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मतदान कर्मी कार्तिक घोष डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया और उसे निरसा सीएचसी भेज दिया. वहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने 108 एंबुलेंस से उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, सेल चासनाला में कार्यरत कर्मी कार्तिक घोष ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर मतदान सामग्री से संबंधित कागजात तैयार करवा रहा था. इसी दौरान अचानक उनकी छाती में दर्द उठा. उसे पहले से ही हार्ट की बीमारी थी.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : महगामा के भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय पर लगाया मारपीट का आरोप
The post धनबाद : निरसा में चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?