हजारीबाग: गणपति बप्पा मोरया से गूंजा आईसेक्ट विश्वविद्यालय

Hazaribagh: गणेश चतुर्थी के मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस के प्रांगण में कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कुलपति डॉ पीके नायक, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी को विधिवत पूजा के साथ स्थापित किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम भगवान गणेश […] The post हजारीबाग: गणपति बप्पा मोरया से गूंजा आईसेक्ट विश्वविद्यालय appeared first on lagatar.in.

Sep 7, 2024 - 17:30
 0  1
हजारीबाग: गणपति बप्पा मोरया से गूंजा आईसेक्ट विश्वविद्यालय

Hazaribagh: गणेश चतुर्थी के मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस के प्रांगण में कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कुलपति डॉ पीके नायक, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश जी को विधिवत पूजा के साथ स्थापित किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की प्रतिमा को “गणपति बप्पा मोरया” के नारों के बीच विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक लाया गया. इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ गणपति बप्पा को स्थापित किया गया. इस प्रक्रिया में कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कुलपति डॉ पीके नायक, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ विनोद कुमार सहित अन्य ने इसमें हिस्सा लिया.

हमें भगवान गणेश का स्मरण करना चाहिएः डॉ गोविंद

इससे पहले नवग्रहण पूजन के दौरान उच्चारित वैदिक मंत्रों के अर्थ भी मौजूद लोगों को बताए गए. इसके बाद आरती शुरू हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन भगवान शिव के गण हाथी का शीश लेकर कैलाश पहुंचे थे. तब हाथी का शीश लगाकर भगवान शिव ने गणेश जी को पुनर्जीवित किया था. डॉ गोविंद ने भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और सिद्धिदायक बताते हुए कहा कि हमें अंतर्मन से पूजा अराधना करते हुए भगवान गणेश का स्मरण करना चाहिए. वहीं कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय में गणपति बप्पा के आगमन पर न केवल गणेश चतुर्थी से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को बरकरार रखा गया, बल्कि विद्यार्थियों के बीच एकता, पर्यावरण चेतना व ज्ञान एवं बुद्धि के खोज के महत्व पर जोर दिया गया. बताते चलें कि सात दिनों तक भगवान गणेश विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्थापित रहेंगे, जहां हर शाम 5:30 बजे आरती होगी. आगामी 14 सितंबर को शाम 4:00 बजे आरती के बाद विसर्जन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बृजभूषण सिंह ने विनेश पर हल्ला बोला, धोखाधड़ी की, तो पदक नहीं जीत पायी, कांग्रेस ने रची थी साजिश

The post हजारीबाग: गणपति बप्पा मोरया से गूंजा आईसेक्ट विश्वविद्यालय appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow