Jamshedpur : जेएनएसी ने साकची पेनार रोड में खाली कराया बेसमेंट

भवन मालिकों को मिली मोहल्लत, मजदूर लगाकर स्वयं तोड़वा रहे Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर जेएनएसी की ओर से चलाए जा रहे बेसमेंट अतिक्रमण अभियान बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी चला. बुधवार को जहां से अतिक्रमण हटाया गया था. वहां शेष ढांचा तोड़ने के लिए टीम पहुंची तथा उसे खालीकराया. वहीं साकची […] The post Jamshedpur : जेएनएसी ने साकची पेनार रोड में खाली कराया बेसमेंट appeared first on lagatar.in.

Jul 26, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : जेएनएसी ने साकची पेनार रोड में खाली कराया बेसमेंट
  • भवन मालिकों को मिली मोहल्लत, मजदूर लगाकर स्वयं तोड़वा रहे

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर जेएनएसी की ओर से चलाए जा रहे बेसमेंट अतिक्रमण अभियान बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी चला. बुधवार को जहां से अतिक्रमण हटाया गया था. वहां शेष ढांचा तोड़ने के लिए टीम पहुंची तथा उसे खालीकराया. वहीं साकची के पेनार रोड स्थित होल्डिंग नंबर 76 के खिलाई कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान भवन के मालिकों ने खुद ही अनधिकृत हिस्से को तोड़ने की की हामी भरी. प्रशासन ने स्वयं तोड़ने की मोहल्लत मांगी तो उसे समय दे दिया गया. गुरुवार को पेनार रोड स्थित तीनों भवनों के मालिक मजदूर लगाकर अतिक्रमित हिस्से को तोड़वा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कैरम सलेक्शन ट्रायल में सीआईएससीई स्कूलों के 250 छात्रों ने लिया हिस्सा

सिटी मैनेजर के नेतृत्व में चला अभियान

इस दौरान जेएनएसी के सिटी मैनेजर निगरानी कर रहे थे. एसडीओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेएनएसी के सिटी मैनेजर अनय राज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. टीम ने भवन के बेसमेंट में बनाई गई दीवार को तुड़वा दिया. साथ ही भवन के बेसमेंट में जाने वाले रास्ते की सीढ़ियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया था. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनय राज ने बताया कि वहां बेसमेंट में दुकान बनाई गई थी. वह पहले ही खाली कर दिया गया था. बेसमेंट को पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं टीम ने पास में साकची के ठाकुरबाड़ी रो होल्डिंग नंबर 53 पहुंची. यहां टीम ने भवन निर्माता को बेसमेंट खाली करने का निर्देश दिया. इन दोनों अतिक्रमण को जेएनएसी की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी में तोड़वा दिया गया.

The post Jamshedpur : जेएनएसी ने साकची पेनार रोड में खाली कराया बेसमेंट appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow