Jamshedpur : जेम्को मैदान में पोल गाड़ने का विरोध, बैरंग लौटे जेवीवीएनएल कर्मी

Jamshedpur (Anand Mishra) : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा के गेट के सामने गुरुवार को जेवीवीएनएल की टीम पोल गाड़ने पहुंची था. इसका बस्ती वासियों ने विरोध किया और काम बंद करा दिया. बस्ती वासियों का कहना है कि इस मैदान में बहुत सारे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ […]

May 24, 2024 - 05:31
 0  4
Jamshedpur : जेम्को मैदान में पोल गाड़ने का विरोध, बैरंग लौटे जेवीवीएनएल कर्मी

Jamshedpur (Anand Mishra) : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा के गेट के सामने गुरुवार को जेवीवीएनएल की टीम पोल गाड़ने पहुंची था. इसका बस्ती वासियों ने विरोध किया और काम बंद करा दिया. बस्ती वासियों का कहना है कि इस मैदान में बहुत सारे सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सुबह-शाम बस्ती वासी मॉर्निंग वॉक भी करते हैं. बच्चे इस मैदान में सुबह-शाम खेलते हैं. अगर मैदान को कंपनी प्रबंधन अपने अंदर ले लेगा तो छोटे बच्चे खेलने के लिए कहां जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर के बदमाश की कदमा में धारदार हथियार से कर दी हत्या

इस दौरान आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के लिए खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सिर्फ एक ही मैदान है. जम्को बस्ती, मिश्रा बागान, झगड़ू बागान, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, मछुआ बस्ती, महानंद बस्ती, मनिफीट व आसपास के लोगों को इस मैदान का लाभ मिलता है. अगर कंपनी इसको भी अपने कब्जे में ले लेगी, तो बस्ती वासी कहां जाएंगे. इसलिए बस्ती वासियों के साथ गुरुद्वारा कमेटी ने भी इस कार्य का  विरोध करते हुए काम बंद करा दिया.

इसे भी पढ़ें : डुमरिया : राष्ट्रपति आदिवासी हैं इसलिए संसद भवन उद्घाटन और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं मिला आमंत्रण : कल्पना सोरेन

जम्को गुरुद्वारा के प्रधान जोरावर सिंह ने कहा कि खेल का मैदान को घेरना पूरी तरह से गलत है. मैदान जब तक नहीं मिल जाएगा, तबतक इसका विरोध जारी रहेगा. इसके बाद जवीवीएनएल की टीम वापस लौट गई. इस दौरान हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस दौरान बलविंदर सिंह, अमन सिंह, जगराज सिंह, सुमित, जगदीश सिंह, सुमित कुमार, राजकुमार, पिंटू कुमार समेत कई बस्तीवासी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में दिख रहा चक्रवात का असर, होगी झमाझम बारिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow