Jamshedpur : तुलसी भवन में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ का परिणाम घोषित, देखें विजेताओं की सूची
Jamshedpur (Anand Mishra) : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में तुलसी जयंती समारोह के तहत विगत 29-30 जून को आयोजित हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता-2024 के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. ग्रुप-1 में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थी शामिल थे. इनमें टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की अग्रिमा मिश्रा एवं ग्रुप […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में तुलसी जयंती समारोह के तहत विगत 29-30 जून को आयोजित हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता-2024 के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. ग्रुप-1 में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थी शामिल थे. इनमें टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की अग्रिमा मिश्रा एवं ग्रुप 2 ( कक्षा 4 से 6 तक) में शिक्षा निकेतन की आद्या शर्मा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता में दोनों ग्रुपों में 22 विद्यालयों के 480 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पुरस्कार विजेताओं का तुलसी भवन कार्यकारिणी ने हार्दिक अभिनंदन किया और आगामी 18 अगस्त को तुलसी जयंती समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kolhan University PHD : रिटायर्ड शिक्षक ही बने रहेंगे शोधार्थियों के गाइड, सस्पेंड शिक्षक का निलंबन होगा वापस
ये हैं विजेता
ग्रुप 1 ( कक्षा 1से 3 तक)
- प्रथम : अग्रिमा मिश्रा, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
- द्वितीय : आदित्य उपाध्याय, हिल टॉप स्कूल, टेल्को एवं परिधि कुमारी, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा
- तृतीय : आर्यश्री, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस, बारीडीह एवं आकृति तिवारी, डीबीएमएस स्कूल, कदमा
- प्रोत्साहन पुरुस्कार : तमन्ना महतो, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को, राजवार पासवान, प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर, साहिल दुबे, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, बिष्टुपुर, हृदय पेरिवाल, डीएवी बिष्टुपुर.
ग्रुप 2 ( कक्षा 4 से 6 तक)
- प्रथम : आद्या शर्मा, शिक्षा निकेतन, टेल्को
- द्वितीय : दिशा दास, डीएवी बिष्टुपुर, आराध्या गुइन, एसडीएसएम स्कूल फ़ॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा, प्रियांशु चटर्जी, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को
- तृतीय : हिमांशु ठाकुर, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह
- प्रोत्साहन पुरस्कार हर्षराज, डीएवी बिष्टुपुर, श्रेयांस मिश्रा, एसबीएम मानगो, पंचमी प्रमाणिक, हिल टॉप स्कूल टेल्को, सारंगी घोष, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, बिष्टुपुर.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : 1500 करोड़ चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी कमल सिंह के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
What's Your Reaction?