Jamshedpur : पीडीएस डीलरों की अनुकंपा नियुक्ति पर विचार करेगी सरकार – बन्ना गुप्ता
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला Jamshedpur (Sunil Pandey) : फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला. इस दौरान उन्हें पीडीएस डीलरों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. इसमें मुख्य रुप से 60 वर्ष की आयु के बाद पीडीएस […]
- फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला
Jamshedpur (Sunil Pandey) : फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला. इस दौरान उन्हें पीडीएस डीलरों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. इसमें मुख्य रुप से 60 वर्ष की आयु के बाद पीडीएस डीलर की मौत होने पर परिवार को अनुकंपा नियुक्ति पर लगायी गई रोक समेत अन्य मांगें शामिल हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही है. इसलिए इस पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर कोई निर्णय लेगी. साथ ही उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि सभी डीलरों को मैसेज भेजकर सचेत करें कि वे लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराएं. डीलरों की कमीशन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों पर सरकार जल्द विचार कर निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में 21 पंचायत के 2200 घरों पेयजल के लिए हाहाकार
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री का किया अभिनंदन
इससे पहले एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग का मंत्री बनाए जाने पर बन्ना गुप्ता का अभिनंदन किया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला सचिव विनोद साव, विजय कुमार रजक, जिला प्रवक्ता पप्पू कुमार, कोर कमिटी सदस्य रवि कुमार, अरुण कुमार, संजय साव, शशि भूषण, मोती लाल रजक, राजू रजक शामिल थे.
What's Your Reaction?