Jamshedpur : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम अधूरा – सुबोध
Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) । बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि यह योजना आज भी उसी प्रकार से अधूरी पड़ी हुई है और 237 करोड़ रुपये का गबन हो गया. ठीक उसी प्रकार से 50 करोड़ 58 लाख […] The post Jamshedpur : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम अधूरा – सुबोध appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) । बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि यह योजना आज भी उसी प्रकार से अधूरी पड़ी हुई है और 237 करोड़ रुपये का गबन हो गया. ठीक उसी प्रकार से 50 करोड़ 58 लाख रुपये का भी बगैर काम किए ही बंदरबांट हो रहा है. इस योजना में किसी भी प्रकार के कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : डीसी व एसपी ने किया डिस्पैच व रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण
पाइप बिछाने के नाम पर सड़कों में गड्ढे कर के छोड़ दिया गया है. इससे रोजाना जनता दुर्घटना की शिकार हो रही है. फिल्टर प्लांट में बड़े-बड़े पेड़ पौधे और जंगल झाड़ उग गए हैं. फिल्टर प्लांट में बनाए गए बिल्डिंग को मात्र चूना करके चमकायाए जा रहा है और जो जरूरी कार्य है, उसको छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी काम ठप पड़ा हुआ है और बागबेड़ा क्षेत्र की सवा दो लाख जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. उन्होंने मांग की है कि यथाशीघ्र जिला प्रशासन कार्य को पूरा कराकर जनता को राहत दे.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय: कोचिंग संचालक की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला धड़
The post Jamshedpur : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम अधूरा – सुबोध appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?