Jamshedpur : लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना हर हर महादेव सेवासंघ का संकल्प- काले
Sunil Pandey Jamshedpur : जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में हर हर महादेव सेवा संघ लगातार कंबल वितरण अभियान चला रहा है. रविवार को तूरी भवन, सीतारामडेरा, भुइंया नगर, लाल भट्टा, बाबूडीह बस्ती, मुंडारी बस्ती, भुइंयाडीह, केरेज कॉलोनी, बाबा कुटी, हरिजन बस्ती, केबल टाउन, हरि मंदिर बिरसानगर, शिव […]
Sunil Pandey
Jamshedpur : जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में हर हर महादेव सेवा संघ लगातार कंबल वितरण अभियान चला रहा है. रविवार को तूरी भवन, सीतारामडेरा, भुइंया नगर, लाल भट्टा, बाबूडीह बस्ती, मुंडारी बस्ती, भुइंयाडीह, केरेज कॉलोनी, बाबा कुटी, हरिजन बस्ती, केबल टाउन, हरि मंदिर बिरसानगर, शिव मंदिर बिरसानगर जोन नंबर 3 सहित अन्य कई स्थानों पर कंबल वितरित किया गया. संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि समाज सेवा में हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए. हमें अपनी आय का एक निश्चित अंश सामाजिक सेवाओं में खर्च करना चाहिए. ऐसा करने वालों की जेब कभी खाली नहीं होती. इस बात को हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारा हर काम ईश्वर की नजर में हैं. लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना हर हर महादेव सेवासंघ का संकल्प है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू राव, मधु मुखी, शिबू मुखी, संध्या रानी महतो, बिट्टू महतो, शेखर मुखी, सागर चौबे, सूरज चौबे, पिंटू, संतोष लोहार, अमन पांडे, सरबजीत सिंह, आभा वर्मा, गोपाल उरांव, अमरेन्द्र कुमार, सुबोध, कालीचरण, बंटी, रंजीत, छोटेलाल, जॉनी भुईयां, मंगल नायक, सोनू भुइयां, सागर भुईयां, सोनू दास एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो के मां लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में छापा, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त
What's Your Reaction?