Jamshedpur : साकची गोदाम बंद कर फरार हुए एजीएम, बर्मामाइंस में स्टॉक रजिस्टर गायब

जमशेदपुर में जेएसएफसी गोदामों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण, गड़बड़ियों पर भड़के गरीबों का निवाला खाने वालों को नहीं बख्शेंगे : बन्ना गुप्ता प्रखंड कार्यालय गोदाम का थाना प्रभारी ने जब्त किए सारे कागजात बीएसओ देर शाम तक गिनवाते रहे गोदाम में रखे बोरे Jamshedpur (Sunil Pandey) : खाद्य आपूर्ति विभाग का जिम्मा […]

Jul 14, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : साकची गोदाम बंद कर फरार हुए एजीएम, बर्मामाइंस में स्टॉक रजिस्टर गायब
  • जमशेदपुर में जेएसएफसी गोदामों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया औचक निरीक्षण, गड़बड़ियों पर भड़के
  • गरीबों का निवाला खाने वालों को नहीं बख्शेंगे : बन्ना गुप्ता
  • प्रखंड कार्यालय गोदाम का थाना प्रभारी ने जब्त किए सारे कागजात
  • बीएसओ देर शाम तक गिनवाते रहे गोदाम में रखे बोरे

Jamshedpur (Sunil Pandey) : खाद्य आपूर्ति विभाग का जिम्मा मिलने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शिकायतों को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने गडरू गोदाम का निरीक्षण किया था. जहां भारी अनियमितता मिली थी. शनिवार को मंत्री ने जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र में स्थित झारखंड स्टेट फूड कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसएफसी) गोदामों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि गरीबों का निवाला खाने वालों को वे नहीं बख्शेंगे. गरीबों तक अन्न का एक-एक दाना पहुंचे, इस उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी ने 2013 में फूड सिक्योरिटी एक्ट लागू किया. उसे गैर कांग्रेसी सरकारों ने चारागाह बना दिया. बिचौलिया, दलाल बंदरबांट में जुट गए. विभाग का दायित्व मिलने के बाद कांग्रेस की गरीबों के प्रति सोच को जांचने के लिए निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में गड़बड़ियां मिली हैं. स्टॉक रजिस्टर गायब हैं, महीनों से स्टॉक का मिलान नहीं किया गया है. माप-तौल का सर्टिफिकेशन नहीं किया गया है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किसी भी देश के विकास में भाषा का योगदान रहता है – विजय

इससे पहले दोपहर में मंत्री साकची स्थित गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन मंत्री के आने की भनक मिलते ही गोदाम के एजीएम समेत सारे कर्मचारी-मजदूर गोदाम का ताला बंद करके फरार हो गए. वहां से मंत्री का काफिला बर्मामाइंस पानी टंकी स्थित गोदाम पहुंचा. मंत्री के वहां पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर मौजूद कोई भी कर्मचारी वहां से नहीं भागा. मंत्री को वहां स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला. जिसके कारण उन्होंने मजदूरों से गोदाम में रखा चावल, गेहूं एवं अन्य खाद्य सामग्री के बोरे गिनवाये तथा अपने निजी सहायक से नोट करवाया. कार्रवाई के दौरान एसडीओ (धालभूम) पारूल सिंह वहां मौजूद रहीं. मंत्री एवं एसडीओ के कई सवालों का मौजूद कर्मचारी उत्तर नहीं दे पाए. बाद में जानकारी मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एजीएम वहां पहुंचे, लेकिन मंत्री के सवालों का उत्तर नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें : Chandil  : चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में शामिल होंगे सुदेश महतो

प्रखंड गोदाम का थाना प्रभारी ने जब्त किया कागजात

मंत्री बन्ना गुप्ता के गोदाम निरीक्षण की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. मंत्री को प्रखंड कार्यालय (खासमहल) स्थित गोदाम का निरीक्षण करना था. लेकिन विलंब होने के कारण उन्होंने बर्मामाइंस थाना प्रभारी को उक्त गोदाम पहुंचकर वहां के सारे कागजात जब्त करने का निर्देश दिया. मंत्री के आदेश पर थाना प्रभारी ने रजिस्टर समेत सारे कागजात जब्त किए. इसी बीच कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (प्रभारी) सुमित प्रकाश को गोदाम में रखे आनाज का सत्यापन करने का निर्देश दिया. मंत्री के आदेश पर सुमित प्रकाश एवं एजीएम कालीपदो पाल ने मजदूरों से बोरे गिनवाये.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : जल संसाधन मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिंदल के अधिकारियों को फटकारा

बर्मामाइंस गोदाम में मिला 2017 में खरीदा गया नमक

मंत्री के निरीक्षण के दौरान बर्मामाइंस गोदाम में वर्ष 2017-18 में खरीदा गया नमक पाया गया. मंत्री ने पूछा कि इसका वितरण क्यों नहीं हुआ तो सारे अधिकारी निरुत्तर हो गए. मंत्री ने कहा कि सारे नमक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में खऱीदे गए थे. इसी तरह कडरू के गोदाम में निरीक्षण के दौरान मिले कागजात में 1098 क्विंटल अनाज जमीन में दबाने का आदेश जारी किया गया. जिसे गोदाम के समीप ही गड्ढा खोदकर दबा दिया गया. जिससे गरीबों के निवाले पर कीड़ा घूम रहे हैं. उस समय की भाजपा सरकार में ईमानदार मंत्री की कारस्तानी अब उजागर हो रही है. ज्ञात हो कि 2014 की भाजपा सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय थे, मंत्री बन्ना का निशाना उन्हीं की ओर था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वर्णरेखा फ्लैट के तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकद समेत गहनों की चोरी

तीन दिन में पेट्रोल की गुणवत्ता जांचने का निर्देश

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन एवं एजीएम को निर्देश दिया कि तीन दिन के भीतर सारे पेट्रोल पंप की गुणवत्ता की जांच करें. इस दौरान जेएसएफसी के सभी चारों गोदाम की भी जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि तीन दिन बाद वे किसी भी पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : हार्डकोर नक्सली चमन, अमित, सालुका व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

मजदूरों का मारा जा रहा हक

मंत्री ने कहा कि गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों को मनमर्जी के हिसाब से मेहनताना दिया जा है. कडरू स्थित गोदाम में कार्यरत मजदूरों को प्रति बोरा 7.74 रुपया दिया जाता है. जबकि बर्मामाइंस स्थित गोदाम में कार्यरत मजदूरों को 4.50 रुपया मिल रहा है. पूछने पर डीएसओ एवं एजीएम (सहायक गोदाम प्रबंधक) कोई जवाब नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जेएलएन कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन में त्रुटि दूर करने की मांग

दाल-भात केंद्र में मंत्री ने खाया खाना

साकची 9 नंबर स्टैंंड के समीप जेएसएफसी के गोदाम का निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वहां चल रहे दाल-भात केंद्र को खुला पाया. जबकि गोदाम बंद मिला. दाल-भात केंद्र पहुंचकर मंत्री ने वहां के कार्यरत महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने टूटे हुए स्टूल पर बैठकर दाल-भात खाया. स्वादिष्ट भोजन होने पर उन्होंने महिला समूह को साधुवाद दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow