Jamshedpur : Loyola School Jamshedpur : वार्षिक प्राइज नाइट में पुरस्कृत हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

छात्र सायन अधिकारी को मरणोपरांत किया गया सम्मानित “तिल्लाना” नृत्य व प्रेरणादायी गीतों ने समारोह में बांधा समां Jamshedpur (Anand Mishra) : बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में शनिवार को एनुवल प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें शैक्षणिक एवं पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. […]

Jun 30, 2024 - 05:30
 0  3
Jamshedpur : Loyola School Jamshedpur : वार्षिक प्राइज नाइट में पुरस्कृत हुए मेधावी छात्र-छात्राएं
  • छात्र सायन अधिकारी को मरणोपरांत किया गया सम्मानित
  • “तिल्लाना” नृत्य व प्रेरणादायी गीतों ने समारोह में बांधा समां

Jamshedpur (Anand Mishra) : बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में शनिवार को एनुवल प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें शैक्षणिक एवं पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. समारोह की शुरुआत फादर रेक्टर के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ हुई. इसके साथ ही कार्यक्रम में श्रद्धापूर्ण माहौल बन गया. इसके बाद स्कूल अध्यक्ष ने रॉबर्ट कोलियर ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि सफलता दिन-प्रतिदिन दोहराये गये सभी प्रयासों का योग है. फादर ज्योति रंजन और फादर एस पैनक्रास ने छठी कक्षा के छात्रों को दक्षता पुरस्कार प्रदान किए. सातवीं कक्षा में श्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन के लिए फादर पायस फर्नांडीस ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. फादर विक्टर मिसक्विथ ने आठवीं के छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया. जूनियर सेक्शन की वाइस प्रिंसिपल विनीता फेक्का ने नौवीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रथ यात्रा को लेकर 2 जुलाई से 19 जुलाई तक पूरी के लिए स्पेशल ट्रेन

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने “हियर आई एम टू वर्शिप…” की भावपूर्ण प्रस्तुति ने इस शाम को और अधिक मधुर बना दिया. समारोह का मुख्य आकर्षण फादर गेराल्ड डिसूजा की ओर से प्रस्तुत विशेष उपलब्धि और प्रयास पुरस्कार था, जिसमें असाधारण समर्पण का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दिल्ली पुलिस ने बिरसानगर से दो साइबर ठगों को दबोचा

समारोह में बैचमेट्स (छात्र-छात्राओं) ने प्रेरणादायक छात्र सायन अधिकारी को उनकी उपलब्धियों के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि उनका जीवंत स्वभाव और सहनशक्ति लोयोला के गलियारों में हमेशा गूंजती रहेगी. इसके बाद छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा और लयबद्धता का प्रदर्शन करते हुए एक जीवंत नृत्य प्रदर्शन, “तिल्लाना” की प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

फादर केएम लोयोला स्कूल के रेक्टर जोसेफ ने आईसीएसई परीक्षाओं में शीर्ष अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. सीनियर सेक्शन की वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री ने आईएससी परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने “हॉल ऑफ फेम…” की प्रेरक प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा दी. समारोह के समापन स्कूल के प्रिंसिपल विनोद फर्नांडीस के मार्गदर्शन में खेल और विशेष पुरस्कारों का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : रोट्रेक्ट क्लब इकाई के शिविर में 124 यूनिट रक्त संग्रह

प्रिंसिपल विनोद फर्नांडीस ने उत्कृष्टता और एक लोयोलियन के मूल्यों की चर्चा करते हुए छात्रों को ज्ञान के शब्दों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के लिए असाधारण होना संभव है. अत: छात्र-छात्राएं लगातार अपना स्तर बढ़ायें और मैजिस की ओर प्रयास करें. शिक्षिका जयंती ने समारोह के आयोजन में योगदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह का समापन लोयोला स्कूल सांग के साथ हुआ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow