Jamshedpur Weather : दिन में फिर सूर्य देव का कोप, शाम को इंद्रदेव ने की कृपा

Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर समेत पूरे कोल्हान में शनिवार को एक बार फिर तापमान में अचानक वृद्धि हुई. दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव की चढ़ती त्योरी (धूप) व तपिश से लोग बेहाल रहे. सुबह से भीषण गर्मी ने परेशान कर दिया. दिया वहीं शाम को शहर में काले बादल छा गये. तेज […]

Jun 2, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur Weather : दिन में फिर सूर्य देव का कोप, शाम को इंद्रदेव ने की कृपा

Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर समेत पूरे कोल्हान में शनिवार को एक बार फिर तापमान में अचानक वृद्धि हुई. दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव की चढ़ती त्योरी (धूप) व तपिश से लोग बेहाल रहे. सुबह से भीषण गर्मी ने परेशान कर दिया. दिया वहीं शाम को शहर में काले बादल छा गये. तेज हवा और गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे वातावरण में ठंडक घुली और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. दिन में तेज धूप की वजह से शहर का अधिकतम तापमान सामान्य 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि यह सामान्य यानी अनुमान से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लेकिन पिछले 24 घंटे यानी शुक्रवार के अधिकतम तापमान से 7.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले शुक्रवार को जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें सामान्य से 9.1 और पिछले गुरुवार के अधिकतम तापमान की तुलना में 11.8 डिग्री सेल्सियस कमी दर्ज की गयी थी. शनिवार को जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस कम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बारिश लगभग 4 मिलीमीटर दर्ज की गयी. इसके साथ ही हवा की रफ्तार लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे रही.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीनों सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न – के रवि कुमार

सरायकेला में पारा फिर 41 डिग्री के पार

दूसरी ओर कोल्हान के अन्य दो जिले पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला में पारा एक बार फिर चढ़ा. सरायकेला में अधिकतम तापमान सामान्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले शुक्रवार को इन दोनों जिलों में भी अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी थी. सरायकेला में अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिला में अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें : युवती से अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, दुकानदार की चप्पल से पिटाई

फिर 40 डिग्री पार कर सकता है शहर का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक तपिश से थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर तापमान में वृद्धि हो सकती है. तीन-चार दिनों के बाद फिर पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर जा सकता है. इससे एक बार फिर झुलसा देने वाली गर्मी और लू का कहर झेलना पड़ सकता है. हालांकि मॉनसून भी केरल में प्रवेश करने के साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : जवान की पत्नी से गैंगरेप मामला: अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद ने निकाली विरोध रैली

मॉनसून से पहले कहीं-कहीं बारिश

मॉनसून के यहां प्रवेश करने से पूर्व कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, कोड़रमा, लातेहार व लोहरदगा को छोड़ अन्य हिस्सों में आने वाले दिनों में आंधी-तूफान (थंडर स्टॉर्म) की स्थिति बनी रहेगी. इससे राज्य के पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां समेत सिमडेगा व अन्य जिलों में आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. चूंकि आंधी-तूफान के कारण होने वाली बारिश एक साथ सभी हिस्से में नहीं होती. अत: किसी जिले के कुछेक हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे आसपास के हिस्सों में भी ठंडी हवा के झोंकों के साथ राहत महसूस होगी.

इसे भी पढ़ें : इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन, कहा, झारखंड की 14 सीटों पर चुनाव जीतेंगे

मॉनसून की प्रगति बेहतर

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून की प्रगति काफी बेहतर है. जिस तरह मॉनसून अपेक्षाकृत दो दिन पूर्व ही केरल पहुंच चुका है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी मॉनसून की स्थिति बन गयी है. इसके जल्द ही आगे बढ़ने की संभावना है. अतः आनेवाले दिनों में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि उमस से थोड़ी परेशानी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील के खदान में अचानक निकला धुएं गुब्बार, इलाके में दहशत

अगले छह दिनों का संभावित तापमान

तिथि            अधिकतम (डिसे)           न्यूनतम (डिसे)

  • 02 जून           38.0                  27.0
  • 03 जून           38.0                  28.0
  • 04 जून           40.0                  280
  • 05 जून           40.0                  28.0
  • 06 जून           40.0                  29.0
  • 07 जून           42.0                  30.0

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow