Jamshedpur : शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की गुरबाणी से गूंजा टाटानगर स्टेशन चौक
Jamshedpur (Anand Mishra) : सिख धर्मावलंबियों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की वाणी से शनिवार को टाटानगर स्टेशन चौक गूंज उठा. मौका था गुरुजी की शहादत दिवस को समर्पित शबील के आयोजन का. जहां स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के बीच ठंडा शर्बत, चना और कड़ाह (हलवा) प्रसाद का […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : सिख धर्मावलंबियों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज की वाणी से शनिवार को टाटानगर स्टेशन चौक गूंज उठा. मौका था गुरुजी की शहादत दिवस को समर्पित शबील के आयोजन का. जहां स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के बीच ठंडा शर्बत, चना और कड़ाह (हलवा) प्रसाद का वितरण शाम चार बजे तक किया गया. इसमें कीताडीह और गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की ओर से भी सेवा में हाथ बढ़ाये गए. लोगों ने आयोजन में श्रद्धा के साथ हाथ बंटाये और कार्यक्रम को सफल बनाया. शबील के आरंभ में गुरु अर्जन देव जी की याद में अरदास की गई. इस दौरान टाटानगर स्टेशन चौक आपसी भाईचारे की एकता का गवाह भी बना.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीनों सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न – के रवि कुमार
इस आयोजन में धार्मिक मामले देखने वाले अकाली दल की पूरी टीम, बागबेड़ा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, सीजीपीसी के सलाहकार एवं टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, सीजीपीसी एवं झारखंड सिख विकास मंच के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, मंच के अध्यक्ष दलजीत सिंह बाबू, साकची के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के चेयरमैन गुरचरण सिंह बिल्ला, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह समेत अन्य लोग शुरू से अंत तक सेवा में तत्पर रहे.
इसे भी पढ़ें : इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई व कल्पना सोरेन, कहा, झारखंड की 14 सीटों पर चुनाव जीतेंगे
What's Your Reaction?