गिरिडीह : जमुआ में छठ महापर्व पर माहुरी वैश्य समाज ने लागत मूल्य पर बेचे फल

Jamua (Giridih) : छठ महापर्व को लेकर जमुआ के नवयुवकों में खासा उत्साह है. माहुरी वैश्य समाज, जमुआ की ओर से महापर्व पर व्रतियों के बीच लागत मूल्य पर फल बेचे जा रहे हैं. सेब, नारियल, केला, संतरा सहित अन्य तरह के फलों को उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जमुआ […] The post गिरिडीह : जमुआ में छठ महापर्व पर माहुरी वैश्य समाज ने लागत मूल्य पर बेचे फल appeared first on lagatar.in.

Nov 8, 2024 - 05:30
 0  2
गिरिडीह : जमुआ में छठ महापर्व पर माहुरी वैश्य समाज ने लागत मूल्य पर बेचे फल

Jamua (Giridih) : छठ महापर्व को लेकर जमुआ के नवयुवकों में खासा उत्साह है. माहुरी वैश्य समाज, जमुआ की ओर से महापर्व पर व्रतियों के बीच लागत मूल्य पर फल बेचे जा रहे हैं. सेब, नारियल, केला, संतरा सहित अन्य तरह के फलों को उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जमुआ के चितरडीह रोड में समाज के युवाओं ने फल की दुकान सजाई है. आशीष भदानी, अतुल सेठ, नवीन गुप्ता, बीरेंद्र राम गुप्ता, अखिलेश भदानी, पवन कुमार कंधवे, पंकज कंधवे डोली, सुजीत कुमार सेठ, चिरंजीवी कुमार सेठ, अवधेश भदानी  सहित अन्य युवा व्रतियों की सेवा लगे हैं. युवाओं ने बताया कि छठ पर्व में फलों का विशेष महत्व है. डलिया सजाने में पकवान और फलों का ही इस्तेमाल होता है. बाजार में बड़े पैमाने पर फलों की बिक्री होती है. फलों की कीमत नियंत्रित रहे इसी सोच के तहत समाज ने लागत मूल्य पर फलों की बिक्री करने का निर्णय लिया. बाजार भाव से कम दामों पर फलों के मिलने के कारण इनकी दुकान पर लोगों की भीड़ पूरे दिन  जमी रही.

यह भी पढ़ें : भाजपा विभाजन और नफरत की राजनीति कर रही हैः वृंदा करात

The post गिरिडीह : जमुआ में छठ महापर्व पर माहुरी वैश्य समाज ने लागत मूल्य पर बेचे फल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow