रामनारायण सिंह क्रिकेट एकेडमी की घातक गेंदबाजी से माही क्रिकेट क्लब धाराशायी

रामनारायण सिंह क्रिकेट एकेडमी ने माही क्रिकेट क्लब जूनियर को 10 विकेट से हराया Dhanbad :   धनबाद क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा प्रभात स्टेडियम में आयोजित रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला हुआ, जहां रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकेडमी ब्लू मुगमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माही क्रिकेट क्लब जूनियर को […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  1
रामनारायण सिंह क्रिकेट एकेडमी की घातक गेंदबाजी से माही क्रिकेट क्लब धाराशायी

रामनारायण सिंह क्रिकेट एकेडमी ने माही क्रिकेट क्लब जूनियर को 10 विकेट से हराया

Dhanbad :   धनबाद क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा प्रभात स्टेडियम में आयोजित रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला हुआ, जहां रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट अकेडमी ब्लू मुगमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माही क्रिकेट क्लब जूनियर को 10 विकेट से पराजित किया. इस मैच में ब्लू मुगमा के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को केवल 41 रन पर समेटकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रियांशु कुमार पासवान ने अपनी हैट्रिक से सबको प्रभावित किया, जिससे उनकी टीम ग्रुप ए की विजेता रही.

12.1 ओवर में मात्र 41 रन बनाकर ढेर हो गयी माही क्रिकेट क्लब जूनियर

माही क्रिकेट क्लब जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ब्लू मुगमा के प्रियांशु कुमार पासवान की घातक गेंदबाजी के सामने वे 12.1 ओवर में मात्र 41 रन पर ढेर हो गये. प्रियांशु ने हैट्रिक लेते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिये.  उनके अलावा अभिनव शर्मा ने 3 , अंश कुमार महतो ने 2  और प्रशांत कुमार पासवान ने 1 विकेट लिये. माही क्रिकेट क्लब की ओर से सुमन कर्मकार ही 18 रन बनाकर दहाई अंक में पहुंच सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू  मुगमा ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. गुरप्रीत सिंह 20 और सामर्थ कुमार 12 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रियांशु कुमार पासवान को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया. जबकि नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप मुगमा ग्रुप में उपविजेता रही.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow