बांग्ला उन्नयन समिति ने धनबाद सांसद पर लगे आरोपों को बताया निराधार

Dhanbad :  बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत मुखर्जी उर्फ बेगू ठाकुर ने मंगलवार को धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने अरूप चटर्जी के समर्थक सम्राट चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता में इस्तेमाल किये गये बैनर पर आपत्ति जतायी. कहा […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  1
बांग्ला उन्नयन समिति ने धनबाद सांसद पर लगे आरोपों को बताया निराधार

Dhanbad :  बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत मुखर्जी उर्फ बेगू ठाकुर ने मंगलवार को धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने अरूप चटर्जी के समर्थक सम्राट चौधरी द्वारा प्रेस वार्ता में इस्तेमाल किये गये बैनर पर आपत्ति जतायी. कहा कि यह बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के बैनर का गलत उपयोग कर सांसद को बदनाम करने की साजिश है. मुखर्जी ने सम्राट चौधरी की प्रेस वार्ता को राजनीति का षड्यंत्र करार दिया और कहा कि 22 दिसंबर को निरसा गोपीनाथपुर में मजदूरों के धरने के दौरान सांसद ने विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ बयान दिया था. सांसद ने स्पष्ट किया था कि वह किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे और निरसा को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे. मुखर्जी ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी सांसद के बयान को तोड़-मरोड़ कर बांग्ला भाषा को गलत संदर्भ में पेश करना चाहते हैं, जिसे बंगला भाषा उन्नयन समिति बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने धनबाद सांसद का समर्थन करते हुए बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के विचारों को स्पष्ट किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow