बोकारो : डीसी ने जिला समन्वय समिति के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने दूसरे दिन सोमवार को भी जिला समन्वय समिति (डीसीसी) के साथ बैठक की. करीब सात घंटे चली मैराथन बैठक में उन्होंने खाद्य आपूर्ति, बिजली, सहकारिता, पशुपालन, भूमि सर्वेक्षण, शिक्षा, राजस्व, खेल, यूआईईडी, जेएसएलपीएस के अधीन संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश […]

Mar 25, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : डीसी ने जिला समन्वय समिति के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने दूसरे दिन सोमवार को भी जिला समन्वय समिति (डीसीसी) के साथ बैठक की. करीब सात घंटे चली मैराथन बैठक में उन्होंने खाद्य आपूर्ति, बिजली, सहकारिता, पशुपालन, भूमि सर्वेक्षण, शिक्षा, राजस्व, खेल, यूआईईडी, जेएसएलपीएस के अधीन संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में केसीसी सहित किसानों से जुड़ी योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीसी ने नाराजगी जताई. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद से मामले में स्पष्टीकरण पूछा है. 15 अप्रैल तक जिले के सभी किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया.

डीसी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए अर्हर्ता नहीं रखने वाले लोगों का राशन कार्ड से हटाने का निर्देश दिया. सभी पणन पदाधिकारी (एमओ), बीडीओ व सीओ को इस दिशा मे कार्य करने को कहा. इसके साथ ही आवंटन के अनुरूप लाभुकों के बीच चीनी, चना दाल, नमक आदि वितरण करने को कहा. सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के 76 पैक्सों का कंप्यूटराइजेंशन करने व गोदाम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित सीओ को पत्र भेजने की बात कहीं. बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा समेत सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : देवघर : कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बीएड छात्रा की मौत, 5 घायल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow