राजमहल लोकसभा सीट पर हुआ 66.86% मतदान
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बूथों पर लगी रही लंबी कतार Sahibganj : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को राजमहल (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक कुल 66.86% मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. यह जानकारी साहिबगंज के डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी हेमंत सती ने […]
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बूथों पर लगी रही लंबी कतार
Sahibganj : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को राजमहल (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक कुल 66.86% मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. यह जानकारी साहिबगंज के डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी हेमंत सती ने शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि राजमाहल विधानसभा क्षेत्र में 64.1%, बोरियो में 62.66%, बरहेट में 63.2%, लिट्टीपाड़ा में 69.74%, पाकुड़ में 69.09% व महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 74.01% मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई और यह सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहा. लोगों ने लंबी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साहिबगंज डीसी हेमंत सती व एसपी कुमार गौरव ने बूथ संख्या 88 पर वोट डाला. मतदान को लेकर युवा वोटरों में गजब का उत्साह देखा गया. उत्क्रमित राजकीय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 167 पर सुबह 9 बजे तक कम भीड़ देखी गई. हालांकि इसके बाद मतदान में तेजी आई. वहीं, साहिबगंज कॉलेज कैंपस के बूथ संख्या 101, 165 व 168 पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. प्राथमिक विद्यालय बरहेट संथाली उत्तरी के बूथ संख्या 171,172 व 173 पर भी काफी भीड़-भाड़ थी. सुबह 9:30 बजे तक यहां 1170 में से 167 मतदाता वोट डाल चुके थे. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा में शांतिपूर्ण मतदान, 67.24 प्रतिशत पड़े वोट
What's Your Reaction?