Jamshedpur : एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए चयन
अंतरराष्ट्रीय मंच पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का करेंगी प्रतिनिधित्व Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की सीनियर अंडर ऑफिसर अनमोल परी मिश्रा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए किया गया है. अनमोल परी मिश्रा इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विश्वविद्यालय और एनसीसी का गौरव बढ़ाएंगी, […] The post Jamshedpur : एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए चयन appeared first on lagatar.in.
- अंतरराष्ट्रीय मंच पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का करेंगी प्रतिनिधित्व
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की सीनियर अंडर ऑफिसर अनमोल परी मिश्रा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए किया गया है. अनमोल परी मिश्रा इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विश्वविद्यालय और एनसीसी का गौरव बढ़ाएंगी, बल्कि पूरे झारखंड और बिहार का भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करेंगी. यह कार्यक्रम 3 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा, जिसमें देश के युवा कैडेट्स हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अनमोल परी मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बना रही हेमंत सरकार – विधायक
अनमोल परी मिश्रा की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है. उन्होंने विश्वास जताया कि वे भूटान में विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगी. कुलपति ने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल विनय आहूजा को भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी. कहा, कर्नल विनय आहूजा और उनकी टीम की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रशिक्षण ने इस सफलता को संभव बनाया है. केयर टेकर ऑफिसर (सीटीओ) प्रीति ने अनमोल को प्रेरित करते हुए कहा, कि अनमोल परी मिश्रा ने हमेशा अनुशासन और उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया है. उनकी यह उपलब्धि सभी कैडेट्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दो दिवसीय खेलो झारखंड खेल समारोह का हुआ उद्घाटन
The post Jamshedpur : एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा का यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भूटान के लिए चयन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?