Jamshedpur : जुगसलाई नप करा रहा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता

16 बिंदुओं का पालन करने वाले पंडालों को मिलेंगे 160 अंक रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगी पूजा कमिटियां Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए जुगसलाई नगर परिषद ने स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले पूजा पंडाल भाग ले सकते हैं. इसके लिए […] The post Jamshedpur : जुगसलाई नप करा रहा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 17:30
 0  1
Jamshedpur : जुगसलाई नप करा रहा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता
  • 16 बिंदुओं का पालन करने वाले पंडालों को मिलेंगे 160 अंक
  • रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगी पूजा कमिटियां

Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए जुगसलाई नगर परिषद ने स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले पूजा पंडाल भाग ले सकते हैं. इसके लिए 16 बिंदुओं पर स्वच्छता के मानक निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक मानक के लिए 10 अंक प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता कुल 160 अंकों की होगी. स्वच्छता की रैंकिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. इसे देखते हुए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa : केंद्र की सरकार के कारण अधूरी है बरकेला-मोगरा सड़क – मंत्री

इसका मकसद स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना हैं. कहा पूजा एवं त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पंडालों के इर्द-गिर्द ठोस अपशिष्ट का बढ़ना आम बात है. जिसको कम करने का उत्तरदायित्व आम नागरिकों का भी है. दुर्गा पूजा में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए “स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया है. जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले पूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्यांकन मापदंड के अनुसार किया जाएगा. दूसरी ओर सोमवार को निकाय के स्वच्चता टीम ने पंडालों में प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार किया साथ ही वहां सफाई अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें :  Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू

पंडालों के लिए निर्धारित मापदंड

पूजा पंडाल एवं प्रतिमा निर्माण सामग्री में प्रकृति संरक्षण की झलक- 10 अंक, पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट या किसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामग्री का उपयोग- 10 अंक, पूजा पंडाल एवं परिसर में पेयजल, शरबत पीने के लिए रियूजेबल ग्लास या कागज का ग्लास का उपयोग-10 अंक, पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग तथा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कतार का होना- 10 अंक, पूजा पंडाल एवं परिसर में आईडी कार्ड के साथ वोलंटियर्स की मौजूदगी -10 अंक, पूजा पंडाल/परिसर में साफ सफाई के लिए स्वयं से किए गए व्यवस्था व उपाय- 10 अंक, पूजा पंडाल एवं परिसर में आस-पास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों द्वारा गंदगी नहीं फैलाना- 10 अंक, नशा मुक्ति एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने से जुड़ा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार – 10 अंक, विज्ञापन के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग या फिर होर्डिंग के लिए एलईडी स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग- 10 अंक, पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन की व्यवस्था कर आगंतुकों द्वारा उनका उपयोग -10 अंक, पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण- 10 अंक, पूजा पंडाल से निकलने वाले बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल- 10 अंक, पूजा पंडाल से निकलने वाले नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा निकाय को सौंपना – 10 अंक, थूकने के स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा उसका उपयोग- 10 अंक, निकाय द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल में पूजा समिति के तत्वावधान में प्रतिमा का विसर्जन – 10 अंक, पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किए गए इनोवेटिव वर्क- 10 अंक, प्रतियोगिता में कुल 160 अंक.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur  : पूर्व पार्षद ने वार्ड 17 की समस्याओं से कराया अवगत

The post Jamshedpur : जुगसलाई नप करा रहा स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow