रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, सिमडेगा से पंजाब जा रहा डोडा लोड ट्रेलर जब्त, एक गिरफ्तार

Ramgarh: विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा लोड एक ट्रेलर को जब्त किया है. एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़-रांची हाइवे एक ट्रेलर डोडा लोड कर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम के द्वारा ट्रेलर […] The post रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, सिमडेगा से पंजाब जा रहा डोडा लोड ट्रेलर जब्त, एक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Oct 25, 2024 - 17:30
 0  1
रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, सिमडेगा से पंजाब जा रहा डोडा लोड ट्रेलर जब्त, एक गिरफ्तार

Ramgarh: विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा लोड एक ट्रेलर को जब्त किया है. एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़-रांची हाइवे एक ट्रेलर डोडा लोड कर जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम के द्वारा ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रेलर चालक पुलिस को देख कर वाहन को तेजी से रामगढ़ की ओर भगाने लगा, भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गण्डके मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जांच करने पर पाया गया कि लोड लोहा के ऊपर में कुछ भरी हुई बोरी रखी हुई है. बोरी को खोल कर जांच किया गया तो बोरी में सुखा हुआ डोडा पाया गया. चालक से नाम पता पूछने पर वह अपना नाम बालकरण सिंह, जिला-भटींडा पंजाब बताया.

तलाशी के दौरान वाहन पर 28 प्लास्टिक की बोरियो डोडा भरा हुआ था. पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने वाहन पर सिमडेगा से बोरियों में डोडा लोडकर पंजाब के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विस : सुदेश महतो ने सिल्ली से किया नामांकन, पत्नी नेहा और हिमंता रहे मौजूद

The post रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई, सिमडेगा से पंजाब जा रहा डोडा लोड ट्रेलर जब्त, एक गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow