धनबाद : निरसा के नवनिर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी का कुमारधुबी में जोरदार स्वागत
Maithon : निरसा के नवनिर्वाचित भाकपा (माले) विधायक अरूप चटर्जी का रविवार को कुमारधुबी में जोरदार स्वागत किया गया. उनके सम्मान में कुमारधुबी के कालीमंडा वाणी मंदिर क्लब परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. चटर्जी ने एक लाख से अधिक वोट मिलने पर अपार खुशी जाहिर की और जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि […]
Maithon : निरसा के नवनिर्वाचित भाकपा (माले) विधायक अरूप चटर्जी का रविवार को कुमारधुबी में जोरदार स्वागत किया गया. उनके सम्मान में कुमारधुबी के कालीमंडा वाणी मंदिर क्लब परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. चटर्जी ने एक लाख से अधिक वोट मिलने पर अपार खुशी जाहिर की और जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि जनता के हर सुख–दुख में वो खड़े रहेंगे. समस्याओं के समाधान को लेकर हर सप्ताह पंचायतों में बैठक करने की बात कही. आश्वस्त किया कि वो खुद बैठक में शामिल रहेंगे. उन्होंने जर्जर केएफएस का जीर्णोद्धार कराने का भी भरोसा दिया. लोगों की मांग पर धोबी घाट में दिवंगत भाजपा युवा नेता शशिकांत दुबे की प्रतिमा लगाने की बात कही. मौके पर संजय यादव, बुबाई घोष, बापी बनर्जी, संजीत यादव, मिलन बाउरी, अमर कर आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है : हेमंत सोरेन
What's Your Reaction?