Jamshedpur : तेंदुए की खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
वन विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि, ग्राहक बन पकड़ा Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में डाल्टनगंज तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जाकिर हुसैन, दिनेश्वर यादव व विजय यादव पलामू के रहने वाले हैं. इससे पहले विभाग ने सोनारी के अशोक विश्वकर्मा, चाईबासा […] The post Jamshedpur : तेंदुए की खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
- वन विभाग को मिली बड़ी उपलब्धि, ग्राहक बन पकड़ा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में डाल्टनगंज तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार जाकिर हुसैन, दिनेश्वर यादव व विजय यादव पलामू के रहने वाले हैं. इससे पहले विभाग ने सोनारी के अशोक विश्वकर्मा, चाईबासा के साम कुजूर और पिंटू कुजूर ने जंगली जानवरों को मारने तथा उसकी खाल की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वन विभाग ने जाल-फांस, जानवरों के खाल, हिरण का सींग, खरगोश की हड्डी, सियोल का दांत के अलावा अन्य वन उत्पाद बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : पटना : सत्संग कार्यक्रम के दौरान घर की दीवार गिरी, 40 लोग घायल
मामले का खुलासा करते हुए डीएफओ सबा अहमद ने बृहस्पतिवार को बताया कि 15 अगस्त को जंगली जानवरों का शिकार करने के आरोप में सोनारी के अशोक विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने डालटेनगंज के जंगल में जानवरों का शिकार किए जाने की बात कही. उसकी निशानदेही पर विभाग की टीम रेंजर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में तीन दिनों से डालटेनगंज में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान जानवरों की खाल एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन खत्म
राजस्थान से ली थी शिकार करने की ट्रेनिंग
गिरफ्तार जाकिर हुसैन शिकार का मास्टर माइंड है. पूछताछ में उसने बताया कि शिकार करने की ट्रेनिंग उन लोगों ने राजस्थान से ली थी. जानवरों का शिकार करने के बाद उसकी खाल उतारकर उसे महंगे दाम पर बेचते थे. डाल्टनगंज से तेंदुए का खाल जमशेदपुर लाया गया था. पुछताछ में जाकिर हुसैन ने बताया कि एक शिकारी की पूर्व में मौत हो चुकी है. रेंजर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से डाल्टनगंज में छापेमारी कर रही है थी. इस दौरान कुल 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया. दो तस्कर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया नमन
खाल को विदेश भेजने की तैयारी में थे तस्कर
कई सालों से डालटनगंज के जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार कर रहे थे. तेंदुए का शिकार करने के बाद खाल को जमशेदपुर भेजा गया था. यहां से खाल को तस्कर विदेश भेजने की तैयारी में थे. लेकिन इससे पहले ही वन विभाग ने खाल को बरामद कर लिया. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने का इनका बड़ा नेटवर्क है. इसमें स्थानीय लोग पैसे के लालच में इनकी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य शिकारियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन की हुई तैयारी बैठक
The post Jamshedpur : तेंदुए की खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?