महाराष्ट्र : पीएम मोदी ने कहा… छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में शीश झुका कर माफी मांगता हूं…

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. Mumbai : महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस मामले में राज्य की शिंदे सरकार  के साथ केंद्र सरकार बैकफुट पर है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने […] The post महाराष्ट्र : पीएम मोदी ने कहा… छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में शीश झुका कर माफी मांगता हूं… appeared first on lagatar.in.

Aug 30, 2024 - 17:30
 0  2
महाराष्ट्र : पीएम मोदी ने कहा… छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में शीश झुका कर माफी मांगता हूं…

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया.

Mumbai : महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस मामले में राज्य की शिंदे सरकार  के साथ केंद्र सरकार बैकफुट पर है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में माफी मांगी. पीएम यहां(पालघर) एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे. उन्होंने मंच से हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे. उन्होंने पालघर में 76,000 करोड़ रुपये की वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी. 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

 

लोग वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं

वाधवन बंदरगाह की आधारशिला  रखने के बाद  पीएम  मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज… मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं. पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, आज मैं सिर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं.  उन्होंने कहा, हमारे संस्कार अलग हैं. हम वह लोग नहीं हैं जो आये दिन भारत मां के महान सपूत, इसी धरती के लाल वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते रहते हैं, अपमानित करते रहते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं.

उन्होंने कहा कि वे लोग वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं और ना ही उनको कोई पश्चाताप होता है.  विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता उनके संस्कार को अब जान गयी है. उन्होंने कहा, जैसे ही मैं यहां उतरा, मैंने सबसे पहले शिवाजी से प्रतिमा गिरने की घटना के लिए माफी मांगी.  मैं उन लोगों से भी माफी मांगता हूं जो इससे आहत हुए हैं.

मोदी ने सिंधुदुर्ग जिले में नौसेना दिवस समारोह में  प्रतिमा का अनावरण किया था

मोदी ने पिछले साल दिसंबर में सिंधुदुर्ग जिले में नौसेना दिवस समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया था, प्रतिमा का उद्देश्य समुद्री रक्षा के प्रति छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का सम्मान करना था. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार के प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों वाली नौसेना की अध्यक्षता में एक संयुक्त तकनीकी समिति सोमवार को मूर्ति गिरने के कारणों की जांच करेगी.

यहां पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने इससे पहले उन्होंने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों क्षत्रपति महाराज शिवाजी की प्रतिमा गिरने को लेकर अफसोस जताते हुए कहा, शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं.

शिलान्यास पीएम मोदी कर रहे हैं. उद्घाटन भी पीएम मोदी ही करेंगे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी और वधवन बंदरगाह के शिलान्यास समारोह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया. कहा कि यह पूरे महाराष्ट्र के लिए स्वर्णिम दिन है. यह गेम चेंजर प्रोजेक्ट है. कहा कि इससा सर्वाधिक लाभ पालघर के लोगों को मिलेगा. बताया कि बंदरगाह का पहला चरण 2029 तक चालू हो जायेगा. सीएम ने कहा, शिलान्यास पीएम मोदी कर रहे हैं. उद्घाटन भी पीएम मोदी ही करेंगे. कहाकि वधवन देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा. यह भारत पूरी दुनिया के शीर्ष दस बंदरगाहों की सूची में शामिल होगा.

सीएम शिंदे भी शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर  मांग चुके हैं माफी

शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर पूर्व में सीएम एकनाथ शिंदे भी माफी मांग चुके हैं. लगातार आलोचनाओं से घिरे एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह महान पराक्रमी शासक के 100 बार पैर छूने और घटना के लिए माफी मांगने में संकोच नहीं करेंगे. विपक्ष के पास राजनीति करने के लिए अन्य मुद्दे भी हैं, लेकिन महाराष्ट्र में पूजनीय शिवाजी महाराज को इससे दूर रखा जाना चाहिए. जान लें कि सिंधुदुर्ग जिले में शिवाजी की प्रतिमा गिरने की घटना के बीच राज्य सरकार ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया है.

संजय राउत ने किया जूते मारो आंदोलन का  ऐलान

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महायुति सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. सांसद संजय राउत ने कहा है कि रविवार से सरकार को जूते मारो आंदोलन शुरू किया जायेगा. राउत का यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र में महायुति सरकार के खिलाफ विपक्ष की नाराजगी और गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शिवाजी महाराज की प्रतिमा में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच भी नाराजगी है, जिसे लेकर उद्धव सेना ने सरकार के खिलाफ इस आंदोलन का ऐलान किया है.

इन लोगों ने हमारे भगवान की मूर्ति में भ्रष्टाचार किया है

संजय राउत ने कहा, शिवाजी की प्रतिमा हमारे लिए सिर्फ एक स्टैच्यू नहीं, बल्कि भगवान की मूर्ति है. इन लोगों ने हमारे भगवान की मूर्ति में भी भ्रष्टाचार कर दिया है. हम इसे सहन नहीं करेंगे और रविवार से सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में शुक्रवार को कोल्हापुर से स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कोल्हापुर क्राइम ब्रांच ने सिंधुदुर्ग केस में तड़के तीन बजे के आसपास स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया.

 

The post महाराष्ट्र : पीएम मोदी ने कहा… छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में शीश झुका कर माफी मांगता हूं… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow