Jamshedpur : न्यूक्लियर एनर्जी मानव व पर्यावरण के लिए नुकशानदायक नहीं- डॉ. असवाल

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में रेडिएशन पर व्याख्यान का आयोजन Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में रेडिएशन, न्यूक्लियर एनर्जी एंड इंवायरमेंट विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डायरेक्टर, हेल्थ सेफ्टी एण्ड एनवायरमेंट ग्रुप, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर के डॉ० डी.असवाल उपस्थित थे. रेडिएशन पर अपने विचार रखते हुए […] The post Jamshedpur : न्यूक्लियर एनर्जी मानव व पर्यावरण के लिए नुकशानदायक नहीं- डॉ. असवाल appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
Jamshedpur : न्यूक्लियर एनर्जी मानव व पर्यावरण के लिए नुकशानदायक नहीं- डॉ. असवाल
  • जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में रेडिएशन पर व्याख्यान का आयोजन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में रेडिएशन, न्यूक्लियर एनर्जी एंड इंवायरमेंट विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डायरेक्टर, हेल्थ सेफ्टी एण्ड एनवायरमेंट ग्रुप, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर के डॉ० डी.असवाल उपस्थित थे. रेडिएशन पर अपने विचार रखते हुए डॉ डी असवाल ने कहा कि रेडिएशन को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की भ्रांतियां पाई जाती है. ऐसा नहीं है कि हर तरह का रेडिएशन नुकसान जनक है. गामा किरणों के विषय में बताया कि यह हमारे वातावरण में मौजूद है, लेकिन इससे नुकसान नहीं पहुंचता. यदि इसका स्तर बढ़ जाए तभी यह नुकसान दायक है. न्यूक्लियर एनर्जी के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सबसे साफ सुथरी एनर्जी है. इससे सीओ2 (कार्बनडाय ऑक्साइड) गैस नहीं उत्पन्न होती है. इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता. इससे दुर्घटना की संभावना कम होती है. उन्होंने बीएआऱसी के संदर्भ में यह भी बताया कि भारत में यह एक ऐसा संस्थान है जिसने विज्ञान को उत्रत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. छात्राओं को यह भी आश्वासन दिया गया कि उनके लिए ऐसे अवसर जरूर उपलब्ध कराए जायेंगे की संस्थान में आकर अपना ज्ञानवर्द्धन कर सकेंगी. छात्राओं के द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों के उत्तर दिए गए साथ ही साथ पाठ्य सामग्री भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पंचायत परिसर में पूर्व मुखिया की मूर्ति का किया अनावरण

इससे पहले स्वागत भाषण कुलसचिव राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने दिया साथ ही कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने व्याख्यान की अध्यक्षता की. कहा कि छात्राओं को ऐसे अवसर मिले जिससे वे बीएआरसी में जा सके ताकि उनकी कार्यशैली एवं न्यूक्लियर फील्ड के क्षेत्र से छात्राएं परिचित हो सके. यदि एमओयू हो जाएगा तो हमारी छात्राएं और ज्यादा लाभान्वित हो पाएंगीं. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विकास पदाधिकारी डॉ० सलोमी कुजूर ने दिया. इस अवसर पर कई वैज्ञानिक, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं. मंच संचालन सुदीप्ता रानी के द्वारा किया गया.

The post Jamshedpur : न्यूक्लियर एनर्जी मानव व पर्यावरण के लिए नुकशानदायक नहीं- डॉ. असवाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow