आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है भाजपा : बाबूलाल

बाबूलाल ने हिमंता संग की हवलदार चोहन हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है. बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विगत दिनों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में मो. शाहिद ने  संथाल आदिवासी समाज के बेटे और […] The post आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है भाजपा : बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  1
आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है भाजपा : बाबूलाल

बाबूलाल ने हिमंता संग की हवलदार चोहन हेम्ब्रम के परिजनों से मुलाकात

Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है. बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विगत दिनों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में मो. शाहिद ने  संथाल आदिवासी समाज के बेटे और हवलदार चोहन हेम्ब्रम की नृशंस हत्या कर दी थी. शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के साथ गिरिडीह के बेंगाबाद में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सरकार के संरक्षण में आदिवासी समाज पर हो रहे हमले बेहद चिंताजनक हैं. भारतीय जनता पार्टी शोकाकुल परिजनों और पूरे आदिवासी समाज के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.

अपहरणकर्ताओं का गिरोह भी पूरी तरह बेखौफ

बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि झारखंड में सिर्फ हत्यारे और अपराधी भर बेखौफ नहीं है, बल्कि अपहरणकर्ताओं का गिरोह भी पूरी तरह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसी ही घटना सामने आयी है, जहां रामगढ़ प्रखंड की सुनीता मुर्मू बच्चों सहित इलाज कराने आयी थी, तब से ही तीन साल का बेटा और नौ माह की बेटी गायब है. घटना को 3 दिन हो गये, लेकिन अभी तक नाबालिक बच्चों का पता नहीं चला है. ये कोई इकलौती घटना नहीं है, झारखंड में बच्चों की तस्करी और अपहरण से संबंधित अनेकों घटनाएं सामने आयी हैं, लेकिन हेमंत सरकार और उनकी पुलिस न सिर्फ घटनाओं को रोकने में अक्षम साबित हो रही है, बल्कि पूरा गिरोह तो छोड़िए, एक भी सदस्य को पकड़ने में भी नाकाम साबित हुई है.

The post आदिवासी समाज के साथ मजबूती से खड़ी है भाजपा : बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow