Jamshedpur : पिछले चुनाव में सरयू के अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने छोड़ी पार्टी
Jamshedpur ( Vishwajeet Bhatt) : पिछले विधानसभा चुनाव में सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनतंत्र मोर्चा से इस्तीफा दे दिया है. मुकुल भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के संयोजक और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल साइट के माध्यम […] The post Jamshedpur : पिछले चुनाव में सरयू के अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने छोड़ी पार्टी appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur ( Vishwajeet Bhatt) : पिछले विधानसभा चुनाव में सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनतंत्र मोर्चा से इस्तीफा दे दिया है. मुकुल भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के संयोजक और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल साइट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारतीय जनतंत्र मोर्चा का विलय जदयू में हो जाएगा और वे जदयू में जाना नहीं चाहते हैं. इस कारण उन्होंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा से इस्तीफा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में सड़क किनारे भारी वाहनों की पार्किंग से आवागमन में परेशानी
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नाम लिखे इस्तीफा पत्र में मुकुल मिश्रा ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से भी इस्तीफा दे रहे हैं. इस पार्टी का विलय जनता दल (यू) में हो जाएगा और वे जद (यू) में शामिल नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा स्वीकार करने को कहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि आगे की राजनीतिक गतिविधियों के संबंध में अपने शुभचिंतकों के संग बैठकर विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लेंगे. पहले भी एक कार्यकर्ता की तरह जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. वे सेवक के तौर पर जनता के बीच सदैव उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा के जंगलों को आग से बचाना है – डीएफओ
The post Jamshedpur : पिछले चुनाव में सरयू के अभिकर्ता रहे मुकुल मिश्रा ने छोड़ी पार्टी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?