Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में 64.78 प्रतिशत मतदान, कई बूथों पर शाम 5 बजे के बाद भी कतारबद्ध दिखे मतदाता
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 5:00 बजे तक ओवरऑल 64.78 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान समाप्ति के बाद मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी. सबसे अधिक मतदान बहरागोड़ा में जिला निर्वाचन […] The post Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में 64.78 प्रतिशत मतदान, कई बूथों पर शाम 5 बजे के बाद भी कतारबद्ध दिखे मतदाता appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम 5:00 बजे तक ओवरऑल 64.78 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान समाप्ति के बाद मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी.
सबसे अधिक मतदान बहरागोड़ा में
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा. कई बूथों पर संध्या 5 बजे तक मतदाता कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया गया. उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा में 76.15%, घाटशिला में 70.05%, पोटका में 72.29%, जुगसलाई में 64.53%, जमशेदपुर पूर्वी में 56.72% तथा जमशेदपुर पश्चिम में 55.95% प्रतिशत मतदान हुआ.
जमशेदपुर पश्चिमी में हुई मारपीट
दूसरी ओर जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद आजादनगर थाना क्षेत्र में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब पुरुलिया रोड में बामनगोड़ा स्कूल में एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं एआइएमआइएम कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. इस दौरान जमकर कुर्सियां चलीं. इसी तरह की स्थिति जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 293 और 294 में कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद आलम उर्फ भक्कू सोनू और आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मजहर खान के साथ हाथापाई हुई. इसमें मजहर के कपड़े फट गए. मजहर ने बताया कि क्षेत्र में बन्ना गुप्ता हार रहे हैं, जिस कारण उनके समर्थकों में भय का माहौल है. इसी को लेकर आज जाहिद बूथ पर आया और अचानक हमला कर दिया. जाते हुए उसने धमकी भी दी है. इधर, सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उपयुक्त ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है, छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : संपष्ट जनादेश के सहारे झामुमो, राजद, कांग्रेस, माले दोबारा बनायेगी सरकार: सुप्रियो
The post Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में 64.78 प्रतिशत मतदान, कई बूथों पर शाम 5 बजे के बाद भी कतारबद्ध दिखे मतदाता appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?