धनबाद : नए साल पर मैथन डैम व तोपचांची झील पर जुटी लोगों की भीड़, नौकाविहार का भी उठाया लुत्फ

Maithon/Topchanchi : नए साल के पहले दिन बुधवार को धनबाद जिले का मैथन डैम व तोपचांची झील क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार रहा. हल्के कोहरे के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने नववर्ष का जश्न मनाया. धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में […]

Jan 2, 2025 - 17:30
 0  1
धनबाद : नए साल पर मैथन डैम व तोपचांची झील पर जुटी लोगों की भीड़, नौकाविहार का भी उठाया लुत्फ

Maithon/Topchanchi : नए साल के पहले दिन बुधवार को धनबाद जिले का मैथन डैम व तोपचांची झील क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार रहा. हल्के कोहरे के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी और सभी ने नववर्ष का जश्न मनाया. धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ मैथन डैम पहुंचे थे. डैम के विशाल जलाशय में जमकर नौकाविहार का आनंद भी उठाया. मिलेनियम पार्क, गोल्डन पार्क, हिरण पार्क, सुलेमान पार्क, फूलबागान, चम्मच पहाड़ आदि जगहों की प्राकृतिक सुंदरता से सभी अभिभूत दिखे.

इस मौके पर फूलबागान को रंग-बिरंगे फूलों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था, जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. सैलानी यहां मोबाल फोन से सेल्फी लेते देखे गए. इस मौके पर डैम और पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. स्थानीय पुलिससीआईएसएफ के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखे. पुलिस ने डैम के दोनों छोर पर झारखंड और पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बैरियर लगा दिया था, ताकि कोई वाहन डैम मार्ग पर न पहुंच सके.

मां कल्याणेश्वरी मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

मां कल्याणेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की कतार

सैलानियों ने नववर्ष की शुरुआत मां कल्याणेश्वरी की पूजा अर्चना से की. डैम पहुंचे सैलानियों ने साल 2025 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डैम के समीप स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मंदिर के बाहर सड़क पर दूर तक भक्तों की कतार लगी रही.

तोपचांची झील पर लिया प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद

तोपचांची झील के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे लोग

चारों ओर से पहाड़ों से घिरी तोपचांची झील का हर कोना नए साल पर पर्यटकों से गुलजार रहा. धनबाद, गिरिडीह, बोकारो के अलावा पश्चिम बंगाल से हजारों सैलानी परिवार के साथ झील पहुंचे और नए साल की खुशियां मनाईं. पिकनिक में नाच-गान के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. लीची बागान, पवेलियन व झील के किनारों पर जगह-जगह बैठकर लागों ने पिकनिक का आनंद लिया. कहीं फिल्मी गानों पर नृत्य चल रहा था, तो कहीं लजीज व्यंजनों का दौर. आपस में मिलकर सभी ने नए साल की खुशियां मनाईं.

यह भी पढ़ें PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को कैसे ले जाया जाएगा एम्स, HC ने मांगा एक हफ्ते में जवाब

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow