गैंगस्टर अमन साहू की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में पुलिस और ATS, जुटा रही ब्यौरा
अमन साहू पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस और ATS पांच जिलों में तलाशी जा रही प्रॉपर्टी Vinit Abha Upadhyay Ranchi : झारखंड पुलिस और ATS(एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू, उसके गैंग के सदस्यों और करीबी लोगों की संपत्ति और अलग-अलग जगहों पर किये गये निवेश का ब्यौरा जुटा […]
अमन साहू पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस और ATS
पांच जिलों में तलाशी जा रही प्रॉपर्टी
Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : झारखंड पुलिस और ATS(एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू, उसके गैंग के सदस्यों और करीबी लोगों की संपत्ति और अलग-अलग जगहों पर किये गये निवेश का ब्यौरा जुटा रही है. संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ATS सभी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है. पुलिस और ATS को मिली जानकारी के मुताबिक, अमन साहू ने रंगदारी और लेवी से मिली बड़ी राशि को जमीन और अन्य अचल संपत्ति में निवेश किया है. अमन साहू और उसके गुर्गों ने रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार जिले में संपत्ति खरीदी है. यह संपत्ति पतरातू और बुढ़मू के कुछ लोगों के नाम पर खरीदी गयी है, जिसमें कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल है.
डीजीपी के आदेश पर अमन साहू और उसके गैंग पर नकेल कसने की तैयारी
बता दें कि कोयला कारोबारी संगठित आपराधिक गिरोहों के निशाने पर हैं. राज्य के रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और लातेहार सहित अन्य जिलों के कोयला कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इससे सभी दहशत में हैं. अगर कोयला कारोबारी धमकी को नजरअंदाज कर रहे हैं तो उनपर गोलियां चल रही है. डीजीपी के आदेश के बाद झारखंड पुलिस, एटीएस और सीआईडी संयुक्त रूप से अमन साहू गिरोह पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है.
What's Your Reaction?