महमूद गजनवी को लुटेरा करार दिया पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने, कहा-मैं उसे हीरो नहीं मानता, मचा बवाल
Islamabad : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा महमूद गजनवी को लुटेरा करार दिये जाने पर पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मच गयी है. ख्वाजा आसिफ बयान पर आसिफ के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री मशाहिद हुसैन ने हल्ला बोला है. उन्होंने गजनवी को हीरो बताते हुए लुटेरा कहने पर आसिफ पर जोरदार हमला […]

Islamabad : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा महमूद गजनवी को लुटेरा करार दिये जाने पर पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मच गयी है. ख्वाजा आसिफ बयान पर आसिफ के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री मशाहिद हुसैन ने हल्ला बोला है. उन्होंने गजनवी को हीरो बताते हुए लुटेरा कहने पर आसिफ पर जोरदार हमला किया. खबरों के अनुसार आसिफ ने एक इंटरव्यू में महमूद गजनवी को आक्रमणकारी और डाकू-लुटेरा बताया था. आसिफ के इस बयान के बाद गजनवी को अपना हीरो मानने वाले पाकिस्तान में बवाल मच गया.
महमूद गजनवी आता था और लूट मचा कर वापस चला जाता था
आसिफ के अनुसार महमूद गजनवी आता था और लूट मचा कर वापस चला जाता था. कहा था कि हालांकि, हमारे यहां उसे हीरो के तौर पर चित्रित किया जाता है, लेकिन मैं उसे हीरो नहीं मानता. ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर जब पूर्व मंत्री मशाहिद हुसैन से एक टीवी कार्यक्रम में एंकर ने पूछा तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा बयान तो भारत की ओर से आना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने आसिफ के बयान को एंटी पाकिस्तानी करार दिया.
हुसैन ने कहा, महमूद गजनवी मुसलमानों का हीरो है
इस क्रम में हुसैन ने कहा, महमूद गजनवी मुसलमानों का हीरो है. मोदी, हिंदुत्व वाले-आरएसएस वाले यही कहते हैं कि वह लुटेरा था. पाकिस्तानी के हथियारों की बात करते हुए मशाहिद हुसैन ने कहा, पाकिस्तान के डीएनए में गजनवी है. पूछा कि गजनवी मिसाइल किसके नाम पर है? हुसैन ने मोहम्मद इकबाल का उदाहरण देते हुए कहा, इकबाल जब 1937 में काबुल गये थे, तो उन्होंने वहां के बादशाह नादिरशाह का हाथ चूमते हुए कहा था कि वह उनके पीछे नमाज पढ़ना चाहते हैं. जब काबुल में इकबाल से पूछा गया कि वह कहां जाना चाहते हैं तो उन्होंने गजनी जाने की बात कही थी. इकबाल ने कहा था कि वो गजनवी को सलाम पेश करना चाहते हैं. हुसैन ने कहा कि अल्लामा इकबाल जिसे हीरो मानते हैं उसे लुटेरा बताने वाले(ख्वाजा आसिफ) पाकिस्तान के विरोधी हैं.
What's Your Reaction?






