UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि

पुलिस ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल, उसके पिता समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सहपऊ क्षेत्र के रासगवां गांव स्थित आवासीय विद्यालय डीएल पब्लिक स्कूल में तांत्रिक क्रिया के तहत कक्षा दो के एक छात्र की बलि […] The post UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 05:30
 0  2
UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि

पुलिस ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल, उसके पिता समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सहपऊ क्षेत्र के रासगवां गांव स्थित आवासीय विद्यालय डीएल पब्लिक स्कूल में तांत्रिक क्रिया के तहत कक्षा दो के एक छात्र की बलि दे दी गयी. स्कूल की तरक्की के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने छात्र का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद किया. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद सहपऊ पुलिस ने स्कूल संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राम प्रकाश सोलंकी, दिनेश बघेल, जशोधन सिह उर्फ भगत, लक्ष्मण सिंह, और वीरपाल सिंह उर्फ वीरू शामिल हैं. सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. वहीं मृतक बच्चे की पहचान 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ कुशवाहा के रूप में हुई है.

स्कूल की तरक्की के लिए वारदात को दिया अंजाम 

पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह तंत्र-मंत्र करता था. स्कूल प्रबंधक और उसके पिता ने बच्चे की हत्या इसलिए की क्योंकि उनका मानना था कि बच्चे की बलि देने के बाद उनका स्कूल और काम धंधा अच्छा चलने लगेगा. उन्होंने स्कूल की तरक्की के लिए तांत्रिक क्रिया के तहत कृतार्थ की बलि दी. छात्र कृतार्थ की शव स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल की कार की पिछली सीट से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आयी है कि छात्र की गला दबाकर हत्या की गयी. उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह एक भयानक और निंदनीय कृत्य है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस पूरे मामले में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है, आगे की जांच जारी है.

बच्चे ने मचाया शोर तो सभी ने गला दबाकर कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को राज नाम के बच्चे की बलि देने का प्लान था. लेकिन यह प्लान फेल हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले कृतार्थ कुशवाहा की बलि देने का प्लान किया. घटना वाले दिन बच्चा अपने कमरे में सो रहा था. तभी आरोपी कमरे में आये और उसको उठाकर ले जाने लगे. इसी दौरान बच्चा जग गया और शोर मचाने लगा. इसके बाद आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल ने सोमवार की सुबह कृतार्थ के परिजनों को सूचना दी कि उनके बेटे की तबीयत खराब है. जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया. इसके बाद कृतार्थ के पिता कृष्ण कुमार ने 23 सितंबर को सहपऊ थाना में  तहरीर दी. इसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. मृतक छात्र के परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया था और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की थी. इसके बाद एसपी ने इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना सहपऊ पुलिस को निर्देश दिया. पुलिस ने छापेमारी की और सादाबाद के पास दिनेश बघेल को कार सहित पकड़ लिया. कार से छात्र का शव बरामद किया गया.

The post UP के हाथरस में तंत्र-मंत्र का जाल, स्कूल की ‘तरक्की’ के लिये दे दी कक्षा दो के छात्र की बलि appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow