इजरायल का बेरूत पर हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर सरूर

Tel Aviv :  इजरायल का बेरूत के दहिह में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक जारी है. इजरायल का दावा है कि इस हमले में हिजबुल्लाह का एक शीर्ष कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर मारा गया. सरूर, हिजबुल्लाह की वायु सेना कमान का प्रमुख था. उसने इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई आतंकवादी हमलों को […] The post इजरायल का बेरूत पर हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर सरूर appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 05:30
 0  1
इजरायल का बेरूत पर हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर सरूर

Tel Aviv :  इजरायल का बेरूत के दहिह में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक जारी है. इजरायल का दावा है कि इस हमले में हिजबुल्लाह का एक शीर्ष कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर मारा गया. सरूर, हिजबुल्लाह की वायु सेना कमान का प्रमुख था. उसने इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं उसने इस मिशन को लीड भी किया था. हालांकि अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से अपने कमांडर की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.

लेबनान पर इजरायली हमले में अब तक 700 लोग मारे गये

इधर सीरिया-लेबनानी सीमा स्थित एक इमारत पर इजरायल के हवाई हमले से कम से कम 23 लोग मारे गये हैं, जिनमें 19 सीरियाई शरणार्थी शामिल हैं. इस हमले में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है.  लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार से लेबनान पर इजरायली हमले में लगभग 700 लोग मारे गये हैं. पिछले सप्ताह पूरे देश में पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट के बाद इस सप्ताह हमले किये गये हैं.

सरूर ने कई आंतकवादी हमलों को किया था लीड

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि बेरूत में आईएएफ के एक सटीक हमले में हिजबुल्लाह के एरियल कमांड का कमांडर मोहम्मद हुसैन सरूर ‘मारा गया’.  सरूर ने इजरायली नागरिकों को निशाना बनाकर कई हवाई हमलों को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं उसने इस एयर स्ट्राइक को लीड भी किया था. सरूर ने आयरन स्वॉर्ड्स युद्ध के दौरान  यूएवी और विस्फोटक उपकरणों का उपयोग करके इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमले किये थे. हाल के वर्षों में सरूर ने दक्षिणी लेबनान में यूएवी के निर्माण परियोजना का भी नेतृत्व किया. साथ ही लेबनान में यूएवी निर्माण और खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले स्थलों की स्थापना की, जो बेरूत और दक्षिणी लेबनान में नागरिक बस्ती के निकट स्थित हैं. आईडीएफ ने पोस्ट में आगे लिखा कि वह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल इकाई में कमांडर था. उसने राडवान फोर्स की “अजीज” इकाई को भी लीड किया था. यमन और हूती आतंकवादी शासन की एरियल कमांड में हिजबुल्लाह की ओर से बातचीत का जिम्मा भी उस पर था.

 नेतन्याहू ने युद्ध विराम की संभावना को किया खारिज 

इधर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्ध विराम की संभावना को खारिज कर दिया, जिससे लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई खत्म हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक युद्ध का ‘लक्ष्य’ हासिल नहीं हो जाते. वहीं यूएस और फ्रांस ने 21 दिनों के लिए लड़ाई रोकने का प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव के बावजूद संकेत मिल रहे हैं कि इजरायल लेबनान पर संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि 21 दिन के संघर्ष विराम प्रस्ताव को वैश्विक समर्थन मिल रहा है.

 

The post इजरायल का बेरूत पर हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर सरूर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow