महाकुंभ धर्म संसद में बोले योगी, जल के आचमन से मेरा स्वास्थ्य खराब नहीं हुआ, दुष्प्रचार करने वालों पर बरसे
सीएम ने कहा, संभल में श्रहरि विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में होगा. आज से 5000 वर्ष पहले हमारे पुराणों में उल्लेख है. Pryagraj : 2019 का कुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता है. 2025 का महाकुंभ सुव्यवस्था, आस्था और आधुनिकता के महासमागम के रूप में जाना जायेगा. यह बात यूपी के CM […]

सीएम ने कहा, संभल में श्रहरि विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में होगा. आज से 5000 वर्ष पहले हमारे पुराणों में उल्लेख है.
Pryagraj : 2019 का कुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता है. 2025 का महाकुंभ सुव्यवस्था, आस्था और आधुनिकता के महासमागम के रूप में जाना जायेगा. यह बात यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने आजतक के मंच धर्म संसद में कही. प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. धर्म संसद में संगम पर नदी के पानी में प्रदूषण के उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा, मैंने भी कुछ ऐसे बयान पढ़े थे और मैं यहां पर कई बार आया हूं. कहा कि यहां संगम के तट पर आकर जल को देखा है. जल से स्नान किया. जल से आचमन भी किया है.
प्रयागराज में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘माँ की रसोई’ के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/XCTyHkWmj2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो, वह महाकुम्भ का ‘दर्शन’ करे… pic.twitter.com/WriVZeFl6f
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की एक प्रेरणा थी कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आस्था और आधुनिकता का एक अद्भुत महासमागम बने… pic.twitter.com/7xe9mi9RbW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
संगम का जल इतना पवित्र है कि आप यहां स्नान कर सकते हैं
CM ने कहा, जल के आचमन से मेरा तो स्वास्थ्य खराब तो नहीं हुआ. वे दुष्प्रचार करने वालों पर बरसे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्र भारत में संगम में इतनी भारी मात्रा में जल राशि देखने को कभी नहीं मिली रही होगी. कहा कि मौजूदा समय में 10 हजार तीन सौ से ज्यादा क्यूसेक पानी केवल गंगा में है. जल इतना पवित्र है कि आप यहां स्नान कर सकते हैं. बिना किसी संकोच के आचमन भी किया जा सकता है. सीएम योगी ने वक्फ की जमीन पर महाकुंभ होने की बात को नकारते हुए कहा, हम जानते हैं कि प्रयागराज जिस कार्य का हकदार था, उसे मिलना चाहिए.
हमारे पावन तीर्थों को उसका अधिकार मिलना चाहिए
कहा कि प्रधानमंत्री जी का बार-बार यही निर्देश रहा है कि हमारे पावन तीर्थों को उसका अधिकार मिलना चाहिए. योगी ने कहा, साल 2024 में देश- दुनिया की हर निगाह अयोध्या की लगी थी, हर व्यक्ति के कदम इस दिशा में बढ़ रहे थे. इसकी आहट मुझे दिसंबर 2023 से ही सुनाई दे रही थी कि जब महाकुंभ होगा, तो दुनिया भर से सवाल उठने लगेंगे कि वहां की कनेक्टिविटी की व्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, दस हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में यह आयोजन किया गया है, जिसमें कुंभ के लिए पंडाल लगे हैं. पांच हजार एकड़ से ज्यादा भू-भाग में पार्किंग की व्यवस्था अलग से है.
यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश-दुनिया से आने वाले संतों-श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताते हुए योगी ने कहा, एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त होकर रामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों बाद शुभ मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ईश्वर की कृपा नहीं तो और क्या है.
संभल में हरिहर मंदिर तोड़कर मस्जिदनुमा ढांचा खड़ा किया गया है
सीएम योगी ने संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर कहा कि हरिहर मंदिर तोड़कर मस्जिदनुमा ढांचा खड़ा किया गया है, कहा कि इसका जिक्र अबुल फजल की पुस्तक आइन-ए-अकबरी में है. वे अपनी गलतियों को स्वीकार करें और जो सनातन धर्म से जुड़े हुए प्रतीक हैं, उनमें अनावश्यक बाधा खड़ी न करें. इस क्रम में सीएम ने कहा, संभल में श्रहरि विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में होगा. ये आज से 5000 वर्ष पहले हमारे पुराणों में उल्लेख है. इससे पहले कल और आज कई कार्यक्रमों मे CM शामिल हुए.
What's Your Reaction?






