अखिलेश यादव का आरोप, सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है, भाजपा पर बरसे
अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर बात की मतदाताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की Lucknow : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अखिलेश यादव ने […] The post अखिलेश यादव का आरोप, सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है, भाजपा पर बरसे appeared first on lagatar.in.
अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर बात की मतदाताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की
Lucknow : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर बात की. उन्होंने उपचुनाव में मतदाताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत की है.
#WATCH | Uttar Pradesh by-elections | Lucknow: SP chief Akhilesh Yadav says, “…Ever since the voting started, complaints have been coming in…regarding different Assembly constituencies…We have lodged multiple complaints. It seems that the senses of Election Commission have… pic.twitter.com/lN7iMYiQEF
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मैनपुरी की करहल विधानसभा में पुलिस इंस्पेक्टर ललित भाटी द्वारा फोर्स के साथ गश्त के नाम मतदाताओं में फैलाया जा रहा भय जिससे मतदान हो प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmmainpuri pic.twitter.com/Jm8WqyrOEm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस, मतदान हो रहा प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @AmbedkarnagarDM pic.twitter.com/nCWhdWVi3v
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, वोट डालने से रोका जा रहा, मतदान हो रहा प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @DmMuzaffarnagar pic.twitter.com/bzNWsCP8ev
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
भाजपा बेईमानी करने के लिए प्रशासन पर दबाव डाल रही है
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा यह चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है. भाजपा बेईमानी करने के लिए प्रशासन पर दबाव डाल रही है. आरोप लगाया कि सपा समर्थकों-कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. कार्यकर्ताओं से कहा कि कहीं भी गड़बड़ी की आशंका हो तो आप इसका वीडियो बना लें.
पुलिस आपकी आईडी चेक नहीं कर सकती
अखिलेश ने कहा कि पुलिस आपकी आईडी चेक नहीं कर सकती. प्रशासन को चेताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकाई आयी तो बेईमान अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. भाजपा बेईमानी पर उतर आयी है. सपा कार्यकर्ता बेईमान अधिकारियों की पहचान कर रहे हैं.
चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हक में आयेगा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से कहा, वोट डालने के लिए डटे रहें. पुलिस कहीं भी वोट डालने से मना नहीं कर सकती. योग पर हमलावर होते हुए कहा, दिल्ली(केंद्र सरकार) और इनके डिप्टी(CM) दोनों इनके खिलाफ हैं, ये डर रहें क्योंकि इनका सिंहासन हिल गया है. कहा कि इस चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हक में आयेगा. अदालतें बेईमान अधिकारियों को नहीं छोड़ेगी.
सपा हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है : ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहे हैं. ब्रजेश पाठक ने जनता से अपील की कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें. कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं.
पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करना जरूरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 में वोटिंग को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. भाजपा का आरोप लगाया कि पर्दानशीन महिलाओं को अगर बिना जांच के वोट डालने दिया गया तो गड़बड़ी संभव है. भाजपा अपने पत्र में कहा कि पिछले चुनावों में देखा गया था कि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित न करने से उन्होंने बार-भार वोट डालने का प्रयास किया. कुछ पुरूष भी बुर्का पहन कर महिलाओं के स्थान पर फर्जी मतदान करने में लग जाते हैं.
The post अखिलेश यादव का आरोप, सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका जा रहा है, भाजपा पर बरसे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?