आतिशी ने कहा, प्रवेश वर्मा महिलाओं को पैसे बांट रहे हैं, गिरफ्तारी हो…पूर्व सांसद ने आरोप खारिज किये
NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव से पहले संजीवनी और महिला सम्मान योजना के विवाद में फंसी आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे है. दिल्ली की CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास […]
NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव से पहले संजीवनी और महिला सम्मान योजना के विवाद में फंसी आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे है. दिल्ली की CM आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On the allegations of Delhi CM Atishi, BJP leader Parvesh Verma says “Yesterday, I saw the tweet of Arvind Kejriwal and today I heard the press conference of the temporary CM of Delhi. AAP MP Sanjay Singh is also roaming around my house. Rashtriya Swabhiman… https://t.co/1M5GKHng51 pic.twitter.com/neZBsKY4Bi
— ANI (@ANI) December 25, 2024
ED ,CBI और दिल्ली पुलिस को प्रवेश के आवास पर छापा मारना चाहिए
आतिशी ने मांग की कि प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कहा कि ED ,CBI और दिल्ली पुलिस को प्रवेश के आवास पर छापा मारना चाहिए. कहा कि चुनाव आयोग को भी इस मामले में जवाब देना चाहिए. 1100 रुपए के साथ महिलाओं के बीच एक परचा भी बांटा गया है. उसमें पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो लगी हुई है. आतिशी ने कहा कि भाजपा पैसे के बल पर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. कहा कि भाजपा की सारी सच्चाई सामने आ गयी है. उनके पास सीएम का चेहरा नहीं है. कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा के दिल्ली के लोगों के लिए कोई वादा भी नहीं है.
आतिशी दिल्ली की टेम्परेरी सीएम हैं
भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आतिशी के आरोपों का खंडन किया है. कहा कि मेरे पिता साहिब सिंह वर्मा ने जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए 25 वर्ष पहले संस्था (राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था) बनाई थी. उसके तहत महिलाओं को पैसे दिये जा रहे थे. तंज कसा कि आतिशी दिल्ली की टेम्परेरी सीएम हैं. आतिशी तब सीएम बनी जब इनका मंत्रिमंडल जेल में था. संजय सिंह भी मेरे घर के आगे पीछे घूम रहे हैं. मुझे अच्छा लग रहा है कि ये लोग चिंतित है. अपनी संस्था के कार्यों को लेकर कहा, गुजरात में जब भूकंप आया था तो वहां पर हमने दो गांव का निर्माण किया था.
हमने गुजरात में 2000 से ज्यादा मकान बनवाये
प्रवेश वर्मा जानकारी दी कि हमने वहां 2000 से ज्यादा मकान बनवाये. बताया कि ओडिशा के साइक्लोन में मेरे पिता ने 4 गांव बसाये थे, उनका उद्घाटन अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध में शहीदों के परिवारों को दिल्ली में एक लाख की राशि दी गयी थी. यह अच्छा है कि आतिशी मेरे कार्य की सराहना कर रहे हैं. फिर तंज कसा कि मैं शराब नहीं बांट रहा था.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल ने ही इन महिलाओं को प्रवेश वर्मा के घर भेजा है. प्रवेश ने कोई पैसे नहीं बांटे. ये केजरीवाल का ही काला धन है.
What's Your Reaction?