तमिलनाडु कांग्रेस ने पीएम मोदी की ध्यान साधना का विरोध किया, चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे
Chennai : तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मई को कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना किये जाने का विरोध किया है. जान लें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान साधना करने जा रहे हैं. […]
Chennai : तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मई को कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना किये जाने का विरोध किया है. जान लें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान साधना करने जा रहे हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव आचार संहिता लागू रहने के समय प्रधानमंत्री को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए
तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थगई ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू रहने के समय प्रधानमंत्री को इस तरह की गतिविधि करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले में संज्ञान लेकर पीएम मोदी के इस कदम का विरोध करना चाहिए उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए. तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ने बयान जारी कर चुनाव आयोग को पत्र लिखने की बात कही, कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती,
2019 का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम केदारनाथ गये थे, जहां उन्होंने ध्यान किया था
यह कोई पहली बार नहीं है कि जब प्रधानमंत्री चुनाव खत्म होने के बाद किसी धार्मिक स्थल के दौरे पर जा रहे हों. 2019 का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम केदारनाथ गये थे, जहां उन्होंने ध्यान किया था, लेकिन उस समय विपक्षी ने विरोध नहीं किया था. लेकिन 2024 में जब पीएम ने सातवें चरण के मतदान से पूर्व कन्याकुमारी जाने की बात कही तो कांग्रेस इसके विरोध में उतर आयी है. बताया जाता है कि देशभर का भ्रमण करने के बाद स्वामी विवेकानंद इसी स्थान पर आये थे और ध्यान लगाया थाय हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह वही स्थान है, जहां मां पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की प्रतीक्षा की थी. इस स्थान का राजनीति के साथ धार्मिक महत्व भी है. हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर इसी स्तान पर एक जगह मिलते हैं.
What's Your Reaction?