राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…

NewDelhi :  हम चाहते हैं कि हाउस चले. सरकार अडानी पर डिस्कशन नहीं चाहती. सरकार(मोदी) असली मुद्दे को भटकाना चाहती है. लेकिन हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं. हम शतप्रतिशत हाउस चलना चाहते है. हम पर जो आरोप लगाना है लगाओ. हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. लेकिन सदन में चर्चा होनी चाहिए. राहुल […]

Dec 12, 2024 - 05:30
 0  1
राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…

NewDelhi :  हम चाहते हैं कि हाउस चले. सरकार अडानी पर डिस्कशन नहीं चाहती. सरकार(मोदी) असली मुद्दे को भटकाना चाहती है. लेकिन हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं. हम शतप्रतिशत हाउस चलना चाहते है. हम पर जो आरोप लगाना है लगाओ. हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. लेकिन सदन में चर्चा होनी चाहिए. राहुल ने कहा, संसद में मेरे बारे में जो अभद्र टिप्पणियां हैं उसे हटाया जाये. स्पिकर ने मुझसे कहा है कि वे जांच कर रहे हैं.  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद यह बुधवार को यह बात कही. साथ ही कहा कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस होनी है,

  लोकसभा- राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में जॉर्ज सोरेस और कांग्रेस नेताओं से जुड़े संबंधों पर सवाल उठाया. यह विपक्षी सांसदों को नागवार गुजरा. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार लोकसभा पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में मौजूद थे. उधर विपक्षी सांसदों की ओर से हंगामा जारी रखने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

  सरकार खुद ही व्यवधान डाल रही है :  प्रियंका गांधी

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह शर्म की बात है.  यह पहली बार है, मैं देख रही हूं कि सरकार खुद ही व्यवधान डाल रही है.

किरेन रिजिजू पीएम मोदी से मिले

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उनके बीच राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow