Jamshedpur : बारीडीह गुरुद्वारा का चुना जायेगा नया प्रधान या सीजीपीसी संभालेगी कमान, फैसला संगत के हाथ

शनिवार को बारीडीह की संगत को आमसभा में हाजिरी भरने की सीजीपीसी ने की अपील Jamsedpur (Anand Mishra) : बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने का वीटो पावर अब बारीडीह की संगत के हाथ है. देखना है कि आखिर कौन होगा बारीडीह गुरुद्वारा का प्रधान […]

Jun 22, 2024 - 05:30
 0  8
Jamshedpur : बारीडीह गुरुद्वारा का चुना जायेगा नया प्रधान या सीजीपीसी संभालेगी कमान, फैसला संगत के हाथ
  • शनिवार को बारीडीह की संगत को आमसभा में हाजिरी भरने की सीजीपीसी ने की अपील

Jamsedpur (Anand Mishra) : बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने का वीटो पावर अब बारीडीह की संगत के हाथ है. देखना है कि आखिर कौन होगा बारीडीह गुरुद्वारा का प्रधान या सीजीपीसी की पांच सदस्यीय कमिटी ही संभालेगी प्रबंधन का कार्य. सीजीपीसी ने शनिवार (22) जून को बारीडीह सिख संगत की एक आमसभा बुलायी है. इसका स्वागत स्वयं संगत ने किया है और इसे उचित कदम बताया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए अंतिम वरीयता सूची जल्द

शुक्रवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य की हैसियत से अन्य सदस्य अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू और सुरजीत सिंह (मनीफिट) ने बारीडीह की समूह साध संगत से करबद्ध अपील की है कि बड़ी संख्या में संगत आमसभा में उपस्थित हो और इस विषय पर विचार साझा करे. ताकि गुरुद्वारा साहिब के में प्रबंधन का कार्य सुचारु रूप से चलाया जा सके. संगत से अपील की गयी है कि जो परिवार बारीडीह गुरुद्वारा में मासिक चंदा देते हैं वे सभी अवश्य पहुंचें.

इसे भी पढ़ें : Ranchi: यूके प्रतिनिधि मिले सीएम से, ऑयल-गैस में निवेश की ईच्छा जताई

सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि विगत कुछ दिनों से अति महत्वकांक्षी व्यक्तियों द्वारा सविंधान और प्रक्रिया को दरकिनार कर कुछ समर्थकों संग अपने आप को प्रधान घोषित करवा देने की प्रथा चला रही थी. इस प्रथा पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया है.  इसलिए यह फैसला बारीडीह की संगत पर छोड़ा जा रहा है. संगत का फैसला ही सर्वोपरि होगा. अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा है कि बढ़ते विवाद की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने शनिवार की शाम 4:00 बजे आमसभा में संगत को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. साथ ही अगली कार्रवाई करने के लिए राय-मशविरा करेंगे. तत्पश्चात वे संविधान एवं प्रक्रिया के अनुसार प्रधान पद का चुनाव संपन्न करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

बता दें कि आमसभा को लेकर बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान कुलिंदर सिंह ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि सीजीपीसी को आमसभा बुलाने का अधिकार नहीं है. यह हवाला देते हुए कुलविंदर सिंह ने एसडीओ को आवेदन सौंप कर आमसभा पर रोक लगाने की भी मांग की है. इस संबंध में एसडीओ से उनके मोबाइल फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें : Jamsedpur : Kolhan University : CBCS छात्रों का इंतजार खत्म, 25 से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow