Jamshedpur : मानगो में जगह-जगह जमा कचरे का मुद्दा गरमाया, विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से की मुलाकात
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त गंदगी व जगह-जगह जमा कचरा का मुद्दा गरमा गया है. आम लोगों के साथ-साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इस समस्या को लेकर मुखर हो गए हैं. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को उपायुक्त के साथ बैठक कर मानगो नगर निगम क्षेत्र […]
Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त गंदगी व जगह-जगह जमा कचरा का मुद्दा गरमा गया है. आम लोगों के साथ-साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इस समस्या को लेकर मुखर हो गए हैं. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को उपायुक्त के साथ बैठक कर मानगो नगर निगम क्षेत्र का कचरा निष्पादन की समस्या पर चर्चा की. विधायक श्री राय ने उपायुक्त से इस समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की और कहा कि इस बारे में मानगो की जनता का धैर्य टूटने की कगार पर पहुंच गया है. दो दिनों के भीतर अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मानगो की जनता सीधी कारवाई पर उतरने के लिए विवश हो जाएगी.
मरीन ड्राइव में दोनों निकायों का गिरता था कचरा
सरयू राय ने उपायुक्त से कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा प्रयास किए जाने के बावजूद रोज निकल रहे कचरा का पूरा उठाव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह कचरा भरा पड़ा है. जिस तरह से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र का कचरा टाटा स्टील के बारा कॉम्प्लेक्स में गिराया जा रहा है. उसी प्रकार मानगो नगर निगम का कचरा भी बारा कम्प्लेक्स में गिराया जाए. 2010-11 से जेनएसी और मानगो का कचरा बारा में गिरता था. बाद में टाटा लीज की जमीन पर ही मरीन ड्राइव के किनारे मानगो और जेएनएसी का कचरा टाटा स्टील की सहमति से गिरने लगा. रिहायशी इलाका के बीच होने के कारण तथा कचरा ढेर में आग लगते रहने के कारण एनजीटी ने अप्रैल 2023 में हस्तक्षेप किया तो जेएनएसी का कचरा बारा कॉम्प्लेक्स में गिरने लगा और मानगो की समस्या को वैसे ही छोड़ दिया गया. उन्होंने उपायुक्त से टाटा स्टील से वार्ता कर यह सुनिश्चित कराने के लिए कहा कि मानगो का कचरा भी वहीं गिरेगा, जहां जेएनएसी का कचरा गिर रहा है.
जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती टाटा स्टील
श्री राय ने कहा कि टाटा स्टील मानगो के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. मानगो के साथ टाटा स्टील का अटूट संबंध है. इस संबंध पर आंच नहीं आनी चाहिए. जेएनएसी के वार्ड 7, 8, 9 से ही एमएनएसी बना है. डिमना रोड, मानगो चौराहा, डिमना चौराहा, एमजीएम कॉलेज, पानी का पाईपलाइन, हजार से अधिक टाटा स्टील कर्मियों का निवास मानगो में होना आदि टाटा स्टील और मानगो के बीच सक्रिय संबंध के उदाहरण हैं. इस प्रकार जेएनएसी के साथ साथ मानगो नगर निगम का भी टाटा स्टील की जनसुविघा संरचनाओं पर अधिकार बनता है. इसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम मानगो के कचरा प्रबंधन के लिए टाटा स्टील के बारा कॉम्प्लेक्स में स्थान सुनिश्चित कराना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Chandil : वन विभाग के कैमरे में ट्रेस नहीं हो सका बाघ, अब जगह बदलने की तैयारी
What's Your Reaction?