Jamshedpur : रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने आक्रोश रैली निकाल जताया विरोध
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती की निंदा की Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ मंगलवार को रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह की ओर से टाटानगर स्टेशन से आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में संस्थान की नर्सिंग, एएनएम, […] The post Jamshedpur : रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने आक्रोश रैली निकाल जताया विरोध appeared first on lagatar.in.
- कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती की निंदा की
Jamshedpur (Sunil Pandey) : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ मंगलवार को रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह की ओर से टाटानगर स्टेशन से आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में संस्थान की नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा के छात्र, छात्राएं व व्याख्याता शामिल हुए. सभी नारेबाजी करते हुए इस वीभत्स घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. संस्थान के सचिव गौरव बचन ने कहा कि शिक्षा और विद्या का मूल उद्देश्य एक संवेदनशील मनुष्य का निर्माण करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हितकु में खेल का मैदान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
समाज और देश में हो रहे गलत घटनाओं के विरोध में संस्थान हमेशा पहल करता है तथा बढ़चढ़कर इसका विरोध करता है. इसी उद्देश्य से आज यह रैली निकाली गई. रैली में नर्सिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली, मनीषा संतरा, असिस्टेंट लेक्चरर बसंती तियु, दीपिका महतो, स्नातक और एजुकेशन विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भूपेश चांद, लेक्चरर अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्य कर्मकार, मंजू गगराई, प्रियंका महांता, पिंकी पांडे, प्रकाश कुमार सिंह, शिल्पा कुमारी समेत अन्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : स्व. राजीव गांधी की कांग्रेस नेताओं ने मनाई 80वीं जयंती
The post Jamshedpur : रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने आक्रोश रैली निकाल जताया विरोध appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?