Jamshedpur : राजद जमशेदपुर पूर्वी समेत पांचों प्रमंडल में उतारेगा प्रत्याशी

पूर्व मंत्री सुरेश प्रसाद ने बैठक कर की रायशुमारी, मांगा ब्लू प्रिंट Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरीय उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी झारखंड में पांचों प्रमंडल में प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए सभी प्रमंडल में पार्टी नेताओं से चुनाव को लेकर ब्लूप्रिंट मांगा गया है. सुरेश पासवान […] The post Jamshedpur : राजद जमशेदपुर पूर्वी समेत पांचों प्रमंडल में उतारेगा प्रत्याशी appeared first on lagatar.in.

Jul 21, 2024 - 17:30
 0  2
Jamshedpur : राजद जमशेदपुर पूर्वी समेत पांचों प्रमंडल में उतारेगा प्रत्याशी
  • पूर्व मंत्री सुरेश प्रसाद ने बैठक कर की रायशुमारी, मांगा ब्लू प्रिंट

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरीय उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी झारखंड में पांचों प्रमंडल में प्रत्याशी उतारेगी. इसके लिए सभी प्रमंडल में पार्टी नेताओं से चुनाव को लेकर ब्लूप्रिंट मांगा गया है. सुरेश पासवान रविवार को जमशेदपुर परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जिला कमिटी ने पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. इस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है. सहयोगी दलों से वार्ता कर जरूरत पड़ी तो यहां से प्रत्याशी उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को यहां मुंह की खानी पड़ी, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन परचम लहराएगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार सभी वर्ग के लोगों के हित में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गुरु पूर्णिमा पर बागुला साईं मंदिर में हुई पूजा, निकाली पालकी यात्रा

अपराध प्रदेश बन गया है बिहार

पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने बिहार को अपराध प्रदेश में तब्दील कर दिया है. वहां आए दिन हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. पूर्व मंत्री के सहनी के पिता की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं. वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार: शिक्षा मंत्री से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल

बैशाखी की सरकार जल्द गिरेगी

केद्र की एनडीए सरकार को बैशाखी पर टिकी सरकार बताते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. सरकार गठन के बाद से ही गठबंधन दलों में मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश नेम प्लेट विवाद पर कहा कि इस मामले में जदयू और चिराग पासवान का बयान आया है. इससे साबित होता है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. प्रेसवार्ता में राजद की वरिष्ठ नेत्री शारदा देवी, पुरेन्द्र नारायण सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुभाष यादव, कमलदेव यादव, बलदेव सिंह, राजकुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

The post Jamshedpur : राजद जमशेदपुर पूर्वी समेत पांचों प्रमंडल में उतारेगा प्रत्याशी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow