बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सांसद अपना बयान वापस नहीं लेंगे- जयदेव
शंकर रवानी हत्याकांड : ढुल्लू महतो के समर्थन में उतरी भाजपा Bokaro : बोकारो के स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो एसपी से तीखे लहजे में फोन पर बात की थी. इस पर विवाद उत्पन्न हो गया है. कांग्रेस व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सांसद कीइ […] The post बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सांसद अपना बयान वापस नहीं लेंगे- जयदेव appeared first on lagatar.in.
शंकर रवानी हत्याकांड : ढुल्लू महतो के समर्थन में उतरी भाजपा
Bokaro : बोकारो के स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो एसपी से तीखे लहजे में फोन पर बात की थी. इस पर विवाद उत्पन्न हो गया है. कांग्रेस व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सांसद कीइ वार्ता शैली की तीखी आलोचना की है. इधर, बोकारो जिला भाजपा भी सासंद के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि सांसद ने कोई गलती नहीं की है. उन्होंने तो अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. असमाजिक तत्वों का हौसला बढ़ गया है. अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं है. शंकर रवानी की दिनदहाड़े हुई हत्या इसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि बोकारो पुलिस की अक्षमता को उजागर करते हुए सांसद ने जनता की आवाज बुलंद की है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सांसद के खिलाफ दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयदेव राय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का की सांसद की निंदा यह प्रदर्शित करती है कि कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी है. कांग्रेसियों का चरित्र ऐसा ही रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की कोरी धमकी से भाजपा डरने वाली नहीं है. सांसद के अपना बयान वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता. प्रेसवार्ता में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, महामंत्री संजय त्यागी, वीरभद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, टिंकू तापड़िया व पन्ना लाल कान्दु मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या
The post बोकारो : जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सांसद अपना बयान वापस नहीं लेंगे- जयदेव appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?