Jamshedpur : विकास कार्यों में कभी नही देखा समाज विशेष, अधिकतर समाज के लिए टाटानगर से चलवाई सीधी ट्रेन : सांसद बिद्युत वरण महतो

भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो के समर्थन में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने की बैठक, लोकसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन का दिया भरोसा Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एक होटल में मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक बैठक हुई. सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति में आयोजित […]

May 22, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : विकास कार्यों में कभी नही देखा समाज विशेष, अधिकतर समाज के लिए टाटानगर से चलवाई सीधी ट्रेन : सांसद बिद्युत वरण महतो

भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो के समर्थन में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने की बैठक, लोकसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन का दिया भरोसा

Jamshedpur (Anand Mishra) : गोलमुरी स्थित एक होटल में मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक बैठक हुई. सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो मुख्यरूप से शामिल हुए. इस दौरान सभी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिद्युत महतो को अपना समर्थन देने की बात कही गई. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह भी उपस्थित थे. इस अवसर पर सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समाज का सम्मान करते हुए हिंदू समाज को एकजुट कर रहे हैं. जब सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था उस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे थे. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं करती बल्कि समाज सेवा भी करती है.

इसे भी पढ़ें : कल्पना ने लिखा इमोशनल लेटर, बताया क्यों कूदी राजनीति में

सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि उन्होंने अधिकतर समाज के सुविधा के लिए टाटानगर से विभिन्न ट्रेन चलावायी है. विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के समय कभी समाज विशेष को नही देखा. पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में सभी समाज को प्राथमिकता में रखकर उनके विकास और हितों की चिंता की. उन्होंने कहा कि 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें. इंडी गठबंधन के पास मोदी हटाओ के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं है. बिद्युत महतो ने कहा कि आगे भी वे समाज की सभी आवश्यकताओं में पूर्ण रूप से तत्पर होकर कार्य करेंगे. बैठक में सामाजिक संगठन से जुड़े कई लोगों ने अपनी बातों को विस्तारपूर्वक रखते हुए सांसद बिद्युत महतो से सीधा संवाद किया. इस दौरान सांसद बिद्युत महतो ने बैठक में शामिल विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. वहीं, पूर्वी विधानसभा के सर्वसमाज के द्वारा सांसद बिद्युत महतो का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विद्युत महतो लगाएंगे जीत की हैट्रिक, इंडी गठबंधन की विदाई तय : धरमलाल कौशिक

बैठक को भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. बैठक में स्वागत भाषण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी एवं मंच संचालन पवन अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन भूपेंद्र सिंह ने किया. बैठक के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गुंजन यादव, टुनटुन सिंह, भूपेंद्र सवन्नी, रजनीश सिंह, सुशांत पांडा, राजकुमार अग्रवाल, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रेम झा, बोलटू सरकार, कंचन दत्ता, कमल लड्डा, कमल गुप्ता समेत सर्व समाज के सैकड़ों प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow